
अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और आप एक इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। यूपी की सरकार ने हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए EV Policy जारी की है, जिसके तहत आप प्रदेश में नई गाड़ी खरीदने पर 1 लाख रुपये तक बचा सकते हैं। आपको बता दें कि यूपी से पहले राजस्थान, दिल्ली, और हरियाणा जैसे राज्य भी ऐसी पॉलिसी जारी कर चुके हैं।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की नई पॉलिसी से ना सिर्फ प्राइवेट इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने वाले ग्राहकों का फायदा होगा, बल्कि इसके साथ ही कमर्शियल खरीदारों जैसे- बस थ्री-व्हीलर, और अन्य इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर भी आपको छूट मिलेगी आइए जानते हैं इसके बारे में ज्यादा डिटेल्स
रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस पर छूट
यूपी सरकार राज्य में किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन के ख़रीदे जाने पर रजिस्ट्रेशन फीस और सात में रोड टैक्स पर पूरी तरह छूट दे रही है। यह छूट पॉलिसी लागू होने के पहले तीन वर्ष के समय मिलेगी। पंजीकरण शुल्क और रोड टैक्स माफ करने के अलावा, यूपी सरकार राज्य में नए इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए ग्राहकों को प्रोत्साहन भी देगी।
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को राज्य में सबसे अधिक लाभ मिलेगा। यूपी सरकार एक्स-शोरूम कीमत पर कुल 5,000 रुपये तक की सब्सिडी ऑफर करेगी और इस छूट से करीब दो लाख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदारों को लाभ मिलेगा।
इलेक्ट्रिक कार पर भी ग्राहकों को 1 लाख की छूट
अगर कोई ग्राहक इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहता है, वह वाहन की एक्स-फ़ैक्टरी लागत पर यानी की करीब 1 लाख रुपये तक की सब्सिडी का लाभ उठा सकता है। राज्य में पूर्व में 25,000 इलेक्ट्रिक कार खरीदार सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं।
कमर्शियल वाहनों पर भी मिलेगी छूट
राज्य में अधिक संख्या में इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों की बिक्री होती है और आपको बता दे की राज्य सरकार ने इलेक्ट्रिक रिक्शा व टेम्पो की खरीद पर कुल12,000 रुपये तक का लाभ दिया है। इससे राज्य में इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों के करीब 50,000 खरीदारों को मदद मिलेगी।
और इसके अलावा इलेक्ट्रिक बस पर करीब 20 लाख रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने नई इलेक्ट्रिक बसें खरीदने के लिए सब्सिडी राशि के रूप में कुल 80 करोड़ रुपये अलग रखे हैं
यह भी पढ़े: 4 बच्चों की मां आशिक संग हो गयी थी फरार, पति ने किया ऐसा सब हुए हैरान