ऑटोदिल्ली एनसीआर

UP में गाड़ियों पर जाति लिखना पड़ेगा महंगा! भरना होगा इतना जुर्माना

बहुत से लोंगो को अपनी कारों को अलग अंदाज में सजाने के लिए लोग तरह-तरह की मोडिफिकेशन कराते हैं. जैसे की कुछ लोग अपनी

बहुत से लोंगो को अपनी कारों को अलग अंदाज में सजाने के लिए लोग तरह-तरह की मोडिफिकेशन कराते हैं. जैसे की कुछ लोग अपनी गाड़ियों के शीशे काले करा लेते हैं तो कुछ अलग-अलग हूटर का प्रयोग करते हैं. इतना ही नहीं, बहुत से लोग अपनी कारों पर जाती लिखवा लेते हैं. हालांकि कार पर अपनी जाती लिखवाना भारी पड़ सकता है और साथ ही मोटा जुर्माना भी देना पड़ सकता है. और अब नोएडा पुलिस इन सभी कारों को पकड़कर चालान काटना शुरू कर रही है.

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने हाल ही में एक ऐसी ही गाड़ी पर कार्रवाई भी की है. नोएडा पुलिस ने सेक्टर 62 इलाके में कार को पकड़ा जिस पर नंबर प्लेट पर जाति लिखी हुई थी, काली फिल्म और हूटर का भी इस्तेमाल किया जा रहा था. नोएडा पुलिस ने इस कार पर कार्रवाई करते हुए 22,500 रुपये का चालान भी काटा है.

नोएडा पुलिस ने गाड़ी की तस्वीरें भी पोस्ट की है. तस्वीरों के साथ-साथ पुलिस ने लिखा, “दिनांक 09.02.23 को सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोलचक्कर के पास noida traffic Police ने रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट पर जाति का नाम लिखाकर, काले शीशे और हूटर का इस्तेमाल कर संचालित वाहन के खिलाफ नियमानुसार चालान/ वाहन सीज (जुर्माना 22500/- रुपए) की कार्यवाही की गई, यह कार्यवाही निरंतर जारी है.”

Accherishtey
यह भी पढ़ें: करोलबाग के पंजाब नेशनल बैंक में लगी भीषण आग, दमकल की 16 गाड़ियों ने पाया काबू

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button