
जगुआर आई -पेस मॉडल में आग लगने की आठ घटनाओं के बाद 6400 गाड़ियों को अमेरिका में रिकॉल किया गया है। कंपनी ने केवल 2019 से 2023 के बीच बनाए गए आई -पेस इलेक्ट्रिक मॉडल को ही रिकॉल किया हैं।
सभी घटनाएं बैटरी के अधिक गर्म होने के कारन हुई है, इसलिए कंपनी इन वाहनों को वापस लाकर बैटरी एनर्जी कण्ट्रोल मॉड्यूल से जुड़े सॉफ्टवेयर को अपडेट करेगी और यदि बदलने की जरुरत पड़ी तो कंपनी इसे मुफ्त में बदलेगी।
इलेक्ट्रिक वाहनों का रखें ख्याल
अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ कंपनी के द्वारा दिए गए गाइडलाइन को फॉलो करें। अन्यथा इलेक्ट्रिक वाहनों में बैटरी या बैटरी से सम्बंधित कारणों से आग लगने की घटना हो सकती है।
हालांकि यदि इस प्रकार की घटना किसी मेनुफेक्चरिंग कारणों से होती है तो कंपनी ऐसे वाहनों को रिकॉल करके उसमें आपेक्षित सुधार करके ग्राहकों को सौंपती है। और इसके लिए अतिरिक्त चार्ज नहीं करती। कंपनी इसकी सुचना इलेक्ट्रॉनिक अथवा प्रिंट मीडिया या मेल इत्यादि के माध्यम से देती हैं।
ये भी पढ़े: सबसे सस्ता फोल्डेबल फ़ोन देगा मोटोरोला, जल्द होगा भारत में लांच