Kia Cars: Kia कारों की नई प्राइस लिस्ट जारी! जानें फीचर्स और दाम

Kia कार का शोक रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर आयी है। बता दें, भारतीय बाजार में इस कार को बेहद पसंद किया जा रहा है। इस कंपनी में

Kia कार का शोक रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर आयी है। बता दें, भारतीय बाजार में इस कार को बेहद पसंद किया जा रहा है। इस कंपनी में सेल्टोस सबसे ज्यादा बिक रही है। इतना ही नहीं सोनेट और कैरेंस जैसे मॉडल्स की भी बिक्री काफी अच्छी रही है। कंपनी ने हाल ही में सोनेट और कैरन्स के साथ अपने मॉडल को भी रियल ड्राइविंग एमिशन के अनुसार अपडेट किया है। कंपनी इन तीनो मॉडल के पावरट्रेन में भी काफी ज्यादा बदलाव किए है।

बदलावों पर एक नजर डालते हैं:

किआ सेल्टोस 2023, सोनेट 2023, कैरेंस 2023: पावरट्रेन सेल्टोस 2023 की बात की जाए तो इसमें अब आपको दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे – 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर CRDi डीजल। 1.5 पेट्रोल को 6-स्पीड MT या IVT ऑटोमैटिक के साथ लगाया जा सकता है, जबकि 1.5 डीजल में 6-स्पीड iMT और 6-स्पीड AT ऑप्शन हैं। 1.4-लीटर Turbo GDi इंजन बंद कर दिया गया है।

सॉनेट 2023 मॉडल में आपको तीन इंजन ऑप्शन दिए जाते हैं – 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.0-लीटर और T-Gdi पेट्रोल और 1.5-लीटर CRDi डीजल. साथ ही इस में आपको 5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड आईएमटी और 6-स्पीड एटी जैसे गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

Carens मॉडल में आपको तीन तरह के इंजन ऑप्शन दिए जाते हैं – 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर T-Gdi पेट्रोल तथा 1.5-लीटर CRDi डीजल. ट्रांसमिशन में बहुत सारे विकल्प में 6-स्पीड MT, 6-स्पीड iMT, 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड AT शामिल हैं.

जानें नए फीचर्स:

किआ ने अपनी साडी कारों में आइडल स्टॉप एंड गो को एक स्टैंडर्ड फीचर के रूप में बना दिया है. कंपनी ने इतना ही नहीं साथ में अमेज़न एलेक्सा के लिए भी एक किआ कनेक्ट स्किल को बाजर में लेकर आयी है. यह किया की हर गाड़ी में होगा, साथ ही यह यह स्टैंडर्ड फीचर नहीं है.

किआ सेल्टोस 2023 का दाम 10.89 लाख से 19.65 लाख है. दूसरी और Kia Sonet 2023 का दाम 7.79 लाख से 14.89 लाख के बीच है. Kia Carens 2023 का दाम अब 10.45 लाख से 18.90 लाख तक है और यह सभी दाम एक्स-शोरूम हैं.


यह भी पढ़ें: दिल्ली के बवाना में गर्भवती बहू को ससुराल वालों ने जिंदा जलाया, DCW ने पुलिस को भेजा नोटिस

Exit mobile version