
आप को बता दें देश की सभी प्रमुख कार कंपनियों की ओर से अब ऑफर की जाने वाली कई कारों और साथ ही कुछ वैरिएंट्स को भी खरीदने का आखिरी मौका मिल रहा है। बता दें मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किस कंपनी की ओर से कोन सी कार को 31 मार्च 2023 के बाद बंद कर दिया जा सकता है।
होंडा में
बता दें होंडा कंपनी की ओर से अब भारतीय बाजार में हैचबैक से लेकर सेडान की सेगमेंट में कई कारों को भी ऑफर किया जाता है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बता दें अब कंपनी होंडा सिटी फोर्थ जनरेशन, अमेज का डीजल वैरिएंट, जैज, सिटी फिफ्थ जनरेशन का डीजल वैरिएंट, और डब्ल्यूआरवी को भी बंद कर सकती है। बता दें कुछ मॉडल्स का प्रोडक्शन पहले ही से बंद हो चुका है और अब बाजार में सिर्फ बची हुई कुछ यूनिट्स की ही बिक्री की जा रही है।
महिंद्रा में
बता दें एसयूवी बनाने वाली प्रमुख कार को इस कंपनी महिंद्रा की ओर से भी एक अप्रैल 2023 से पहले कई अन्य मॉडल्स और वैरिएंट्स को भी अब बंद किया जा सकता है। और जिन मॉडल्स को अब 31 मार्च तक ही खरीदा जा सकता है उनमें से है। अल्टूरस जी4, महिंद्रा की मराजो, केयूवी100 भी शामिल हैं। इस कंपनी की ओर से जो भी कारों को 1 अप्रैल के बाद बिक्री के लिए जिनको ऑफर किया जाएगा, उन्हें पहले ही अब अपडेट किया जा चुका है।
ह्यूंदै में कोन सी है
आप को बता दें ह्यूंदै की ओर से भी बाजार में मौजूद अभी कुछ वैरिएंट्स को भी अब बंद किया जाएगा। बता दें रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कंपनी अल्काजार की डीजल और साथ ही वर्ना के पुराने वर्जन के डीजल वैरिएंट् को भी अब बंद करेगी। इस कंपनी के मुताबिक अब डीजल इंजन वाली सभी कारों की डिमांड में काफी कमी आई है, ऐसे में ये कंपनी अब केवल पेट्रोल और सीएनजी विकल्प पर ही फोकस करती नज़र आ रही है।
मारुति और टाटा में
बता दें मारुति और टाटा जैसी ये कंपनियां भी 31 मार्च 2023 के बाद अपने कुछ वाहनों के कुछ ही वैरिएंट्स को बंद कर सकती हैं। बता दें रिपोर्ट्स के मुताबिक अब मारुति की ऑल्टो 800, निसान किक्स और टाटा अल्ट्रोज डीजल जैसे आदि मॉडल्स भी एक अप्रैल 2023 से अब नहीं मिलेंगे।
इनमे मिल रहा है अब बंपर डिस्काउंट
अब ग्राहकों को कई कारों पर इन कंपनियों की ओर से अब ये बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। और ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि इन कंपनियों के पास ऐसी कई कारों का स्टॉक अभी-भी बचा हुआ है जिन्हें अब एक अप्रैल से बिलकुल भी नहीं बेचा जा सकेगा। इसलिए ये कंपनियां इन कारों के सभी स्टॉक को खत्म करने के लिए सभी ग्राहकों को भारी मात्रा में डिस्काउंट ऑफर्स दे रही हैं।
ये भी पढ़े: सहमति संबंध में रहने पर युवक की बेरहमी से हत्या, पिट-पीटकर ली जान