कीमत कम और माइलेज ज्यादा, ये मटरगश्ती वाली दो बाइक

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से परेशान होकर लोग या तो इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ रुख करने लगे हैं या फिर अधिक माइलेज वाली बाइक्स की ढूंढने लगे......

दोपहिया वाहनों का बाजार बड़ी तेजी से बदलता जा रहा हैं। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से परेशान होकर लोग या तो इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ रुख करने लगे हैं या फिर अधिक माइलेज वाली बाइक्स की ढूंढने लगे। तो आज हम लेकर आये हैं आपके लिए, दो ऐसी ही बाइक जिसकी कीमत 60 हजार के आसपास है।

Hero HF Deluxe

यह हीरो मोटोकॉर्प की सबसे अधिक माइलेज देने वाली बाइक है। इस बाइक में 97.2cc का इंजन है जो 7.91 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। यह एक एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक और सिंगल सिलिंडर इंजन हैं। कंपनी ने Hero HF Deluxe के लिए 83 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज क्लेम करती है।
यह बाइके आठ रंगों में आती आती हैं। फीचर्स के अनुसार इसके कई वेरिएंट्स देखने के लिए मिल जाती है।

Bajaj CT 100

बजाज इस बाइक के लिए 90 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज का दावा करती है। इस बाइक में भी 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर और नेचुरल एयर कूल्ड इंजन 99.27 cc का दिया गया है। इसमें फ्यूल टैंक 10.5 लीटर का दिया गया है, जो अपेक्षाकृत Hero HF Deluxe (9.1 लीटर) से बड़ा है।

इसके अतिरिक्त इस केटेगरी में TVS Sports ,Honda CD 110 Dream और Bajaj Platina महत्वपूर्ण दावेदार बन जाता हैं।

ये भी पढ़े: 1 जून को Asur की वापसी, यह होगी Asur 2 की कहानी

Exit mobile version