ऑटो

दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर दौड़ी Mahindra Bolero! लोग बोले- यही असली Off-Roading

Mahindra Bolero SUV अपने रफ एंड टफ नेचर के लिए मानी जाती है. यह देश में महिंद्रा की सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ी है. हाल ही में इंटरनेट

Mahindra Bolero SUV अपने रफ एंड टफ नेचर के लिए मानी जाती है. यह देश में महिंद्रा की सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ी है. हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में महिंद्रा बोलेरो को रेलवे ट्रैक पर दोड़ाया जा रहा है, जिसे देख खुद आनंद महिंद्रा भी हैरान हो गए और उन्होंने ऐसे देख गर्व महसूस किया है. वीडियो कश्मीर में चिनाब नदी के रेलवे पुल की है.

इस वीडियो में Bolero SUV को सर्वे कार के रूप में बदला गया है. गाड़ी को ट्रैक पर लाने के लिए प्लेटफॉर्म बनाया. पुल को देखने के लिए निर्माण कार्य चलते वक्त SUV को पटरियों पर दौड़ते हुए देखा जा सकता है. बता दें, पुल 359 मीटर की ऊंचाई पर है. यह पुल्ल एफिल टॉवर से भी ऊंचा है.

आनंद महिंद्रा ने बताया कि बोलेरो की कपैसिटी नई ऊंचाई को छूने जा रही है. महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर लिखा, “इससे पता चलता है कि महिंद्रा फाउंडर्स ने देश में ऑफ-रोड गाड़ी बनाने का निर्णय इसलिए लिया. कार को इन जगहों पर जाने के लिए ही बनाया गया, जहां कोई नहीं जा सकता.”

Mahindra Bolero की खासियत:

बता दें कि महिंद्रा बोलेरो 3-रॉ एसयूवी है, जो शहर के साथ-साथ पहाड़ियों में भी काफी जानी मानी है. यह काफी लंबे वक्त से महिंद्रा एंड महिंद्रा का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है. यह भले ही बाकी कारों के जैसे फीचर लोडेड नहीं है, पर मुश्किल रास्तों पर आसानी से चल पाती है.

Accherishtey


यह भी पढ़ें: दिल्ली के बवाना में गर्भवती बहू को ससुराल वालों ने जिंदा जलाया, DCW ने पुलिस को भेजा नोटिस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button