ऑटोट्रेंडिंग

झरने के नीचे खड़ी कर दी Mahindra की सनरूफ वाली गाड़ी, उसके बाद हुआ ये

पेश है अरुण पवार की एक घटना, जो एक वीडियो में साफ़ दिखाता है कि कैसे सनरूफ वाली कार की देखभाल न करना कितना खतरनाक हो सकता है

अक्सर आपने देखा होगा की बहुत सी गाड़ियों में सनरूफ की सुविधा दी जाती है और ऐसे में ये भी माना जाता है की सनरूफ भारतीय बाजार में सबसे अधिक दुरुपयोग की जाने वाली सुविधाओं में से एक है। इसकी वजह है की पहले भी सनरूफ के गलत इस्तेमाल की वजह से कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर आई है लेकिन इस तरह की घटनाएं बहुत देखने को मिलती है। वही एक घटना सामने आयी है जो की आपको हैरान कर देगी।

बता दें कि Mahindra की नयी बिलकुल नयी गाड़ी – Scorpio-N भारतीय बाज़ार में भारतीय बाज़ार में काफी लोकप्रिय हो गयी है लेकिन बहरहाल, एक उत्साहित मालिक अपनी नई कार के साथ तरह-तरह के काम करते नज़र आता हैं और पेश है अरुण पवार की एक घटना, जो एक वीडियो में साफ़ दिखाता है कि कैसे सनरूफ वाली कार की देखभाल न करना कितना खतरनाक हो सकता है।

आप इस वीडियो में देख सकते है कि कैसे कार के मालिक को पहाड़ों में एक प्राकृतिक झरने के नीचे कार पार्क करते हुए दिखाया गया है जहां कुछ ही सेकेंड में केबिन के अंदर से पानी गिरना शुरू हो जाता है। यहां तक कि पानी स्पीकर ग्रिल्स से भी नीचे बहता है और यह कुछ सेकंड के भीतर ही खराब हो जाता है। ऐसे में अरुण पवार जल्दी से कार को झरने से बाहर निकालते हैं।

इस पूरी घटना का सबक है कि झरने के उच्च दबाव के कारण सनरूफ की सील टूट जाती है और पानी पूरी ताकत के साथ बहने लगता है और कार के वायरिंग चैनलों में भी घुस जाता है। यही कारण है कि आप छत के स्पीकर ग्रिल्स से पानी बहते हुए देख सकते हैं।

देखा जाये तो ये बहुत सी ऐसी कारें भी देखि हैं जो ऐसे झरनों का सामना कर सकती हैं। जहां पहले Hyundai Creta समेत कई गाड़ियों के वीडियो दिखाते थे कि गाड़ियाँ ऐसे झरनों को बिना किसी दिक्कत के संभाल लेती है और यह महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के लिए भी एकमात्र मामला हो सकता है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button