ऑटोट्रेंडिंग

Maruti 800 या Rolls-Royce? केवल 45000 में 18 साल के युवक के किया यह कमाल

एक 18 वर्षीय किशोर द्वारा लाया गया है जिसने अपने घर पर एक मारुति 800 कार को मिनी रोल्स रॉयस जैसी दिखने वाली कार का रूप दे दिया।

कभी अपने सुना या सोचा है कि मारुती को एक प्रीमियम गाडी जिसको रोल्स रॉयस कि तरह बना सकते है? नहीं, तो ऐसा ही चमत्कार लेकर केरल के एक 18 वर्षीय किशोर द्वारा लाया गया है जिसने अपने घर पर एक मारुति 800 कार को मिनी रोल्स रॉयस जैसी दिखने वाली कार का रूप दे दिया।

बता दें कि इस किशोर का नाम हदीफ है और उन्हें इस काम को करने के लिए केवल 45,000 रुपये का खर्च किया गया है और एक यूट्यूब चैनल ट्रिक्स ट्यूब के होस्ट से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उनके मन में कारों के प्रति एक सॉफ्ट कॉर्नर और उन्हें शानदार कारों की ही प्रतिकृतियां बनाना पसंद है और उन्होंने अपनी कार के लिए भी रोल्स रॉयस से प्रेरित लोगो खुद ही बनाया है।

ऐसे में पांच दिनों में लगभग 3 लाख बार देखे गए इस कार के वायरल हुए वीडियो में मॉडिफाइड मारुति 800 में बड़ी ग्रिल, एक बड़ा बोनट, एलईडी डीआरएल, एक री डिजाइंड बम्पर, बेहतर इंटीरियर और एक पेंट जॉब के साथ दिखाया गया है। साथ ही हदीफ द्वारा यह भी साझा किया गया कि उन्हें कार का बोनट एक स्थानीय कलाकार से बनाया हुआ मिला – जिस पर ‘स्पिरिट ऑफ एक्स्टसी’ भी लिखा हुआ है।

रिपोर्ट्स से सामने आया कि यह इकलौता वाहन नहीं है जिसके साथ हदीफ द्वारा मोडिफिकेशन किया गया है, इससे पहले भी उन्होंने मोटरसाइकिल इंजन का ही उपयोग करते हुए एक जीप प्रोजेक्ट पर काम किया था और वीडियो में भी किशोर द्वारा कहा गया कि वह अपने घर पर ही वाहनों को मोडिफाई करता है और उन्हें सड़क पर बाहर निकलने पर उसकी कला को भी मिलने वाला अटेंशन बहुत पसंद है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: मेट्रो यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब लाइन चेंज करने के लिए नहीं चलना पड़ेगा अधिक

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Back to top button