ऑटो

आज लॉन्च हो गयी बेहतरीन फीचर्स के साथ Maruti Jimny! देखें पूरी रेट लिस्ट

भारतीय मार्किट में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) द्वारा आज ऑफ-रोडर जिम्नी (Jimny) को लॉन्च कर दिया है और इसकी कीमत 12.74 लाख रुपये है

भारतीय मार्किट में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) द्वारा आज ऑफ-रोडर जिम्नी (Jimny) को लॉन्च कर दिया है और इसकी शुरूआती कीमत भी सामने आ गयी है जहां इससे 12.74 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है, और अब ये महिंद्रा थार के मुकाबले (10.54 लाख रुपये) ज्यादा है। दरअसल, महिंद्रा ने अभी कुछ समय पहले ही थार का RWD वर्जन लॉन्च किया था और उसकी वजह से इसकी शुरुआती कीमत में गिरावट आ गयी। वही अब जिम्नी को नेक्सा शोरूम से बेचा जा रहा है और यह आज से ही इसकी डिलीवरी होना शुरू हो गयी है।

अब बात करे इस गाडी के फीचर्स कि तो इसमें कंपनी द्वारा इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का K-सीरीज नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 103 bhp की दमदार पावर के साथ और भी ज्यादा इसमें 134 Nm का टॉर्क जेनरेट हो जाता है। इतना ही नहीं इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से भी जोड़ा गया है।

हालाँकि, Maruti Jimny में कंपनी आपको एडवांस सेफ़्टी फीचर्स शामिल करके ही लॉन्च कर रही है और इस SUV में 6-एयरबैग, ब्रेक (LSD) लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल, रियर-व्यू कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी, हिल डिसेंट कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स भी उपलबध कराये गए हैं।

Maruti Jimny की कीमतें

  • Zeta AT – 1,394,000 रुपये (एक्स शोरूम)
  • Zeta MT – 1,274,000 रुपये (एक्स शोरूम)
  • Alpha AT (Dual Tone) – 1,505,000 रुपये (एक्स शोरूम)
  • Alpha MT – 1,369,000 रुपये (एक्स शोरूम)
  • Alpha MT (Dual Tone) – 1,385,000 रुपये (एक्स शोरूम)
  • Alpha AT – 1,489,000 रुपये (एक्स शोरूम)

Accherishtey

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button