ऑटो

Fortuner को टक्कर देने आ गया MG का ये ‘काला तूफान’, मिलेंगे 30 सेफ्टी फीचर्स

भारत में फेमस ऑटोमोबाइल ब्रांड MG मोटर इंडिया द्वारा प्रीमियम SUV ग्लॉस्टर का एडवांस्ड ब्लैकस्टॉर्म वर्जन लॉन्च हो चुका है

भारत में फेमस ऑटोमोबाइल ब्रांड MG मोटर इंडिया द्वारा प्रीमियम SUV ग्लॉस्टर का एडवांस्ड ब्लैकस्टॉर्म वर्जन लॉन्च हो चुका है और इसका एडवांस्ड ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म को मार्किट में 40,29,800 रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम (दिल्ली) कीमत पर पेश किया गया है, जो 43,07,800 रुपये एक्स शोरूम तक जाती दिख सकती है।

बता दें की इसमें आपको ऑटोनोमस लेवल-1 मिलने वाला है और इसे डार्क ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है। लेकिन गौरतलब है कि MG Gloster Blackstorm बाजार में Toyota Fortuner जैसी कारों को टक्कर देने आ गयी है। साथ ही इसमें आपको 30 सेफ्टी फीचर्स मिलें वाले हैं, जिसमें फर्स्ट-इन-सेगमेंट लेवल -1 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी उपलब्ध होने वाला है।

वही इसके ADAS में एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, डोर ओपन वार्निंग, ऑटोमेटिक पार्किंग असिस्ट, फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, लेन चेंज असिस्ट और ड्राइवर फटीग (Fatigue) रिमांडर सिस्टम जैसे फीचर्स आपको मिलने वाले हैं।

इतना ही नहीं इनके अलावा, इसमें आपको डुअल पैनोरमिक इलेक्ट्रिक सनरूफ, 12-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ड्राइवर सीट मसाज और वेंटिलेशन फीचर्स भी उपलब्ध होने वाला हैं। साथ ही एडवांस्ड MG ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म 7 मोड्स- स्नो, मड, स्पोर्ट, सैंड, इको, नॉर्मल और रॉक के साथ ऑल-टेरेन सिस्टम भी आता है और ये इस गाडी में 2WD और 4WD में उपलब्ध है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button