
BMW India (बीएमडब्ल्यू इंडिया) ने इस नए साल में बहुत ही शानदार शुरुआत करते हुए इसने अपनी फ्लैगशिप लग्जरी सेडान को पेट्रोल के साथ इसको इलेक्ट्रिक पावरट्रेन विकल्पों के साथ भी पेश किया है। बता दें इस ऑल-न्यू 2023 BMW i7 (2023 बीएमडब्ल्यू i7) और 7 Series (7 सीरीज) को भारत में अब 1.70 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत पर ही लॉन्च किया गया है। इस कंपनी ने कार के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है और इसकी डिलीवरी इस साल के मार्च में शुरू कर देगी।
कितन है इसकी कीमत
बता दें सातवीं पीढ़ी की बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज की एक्स-शोरूम की कीमत 1.70 करोड़ रुपये है। और इसके डीजल वैरिएंट को बाद में ही पेश किया जाएगा। ये एक ऑल-न्यू BMW i7 अब भारत में इस कंपनी का फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एक वाहन है और इसको 1.95 करोड़ रुपये की एक्स-शोरूम की कीमत में ही लॉन्च किया गया है। जबकि ICE की वर्जन स्थानीय रूप से BMW ग्रुप प्लांट अब चेन्नई में ही निर्मित किया जाएगा। साथ ही 2023 BMW i7 को CBU (कंप्लीट बिल्ट यूनिट) के रूप में इसको भारत में आयात किया जाएगा।
2023 BMW i7: बैटरी, रेंज और इसकी परफॉर्मेंस
आप को बता दें BMW i7 को भारत में इसके टॉप-स्पेक xDrive 60 वैरिएंट में इसको पेश किया गया है जिसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर्स भी हैं। और इसमें 536.4 bhp का कंबाइंड पावर आउटपुट भी है और ये 745 Nm का टॉर्क भी जेनरेट करता है। इसमें i7 में 101.7 kWh बैटरी पैक मिलता है, जो की एक बार में फुल चार्जिंग होने पर 625 किमी तक का WLTP प्रमाणित रेंज भी देती है। बता दें भारतीय बाजार में इसका मुकाबला अब Mercedes-Benz EQS (मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस), और Audi RS e-tron GT (ऑडी आरएस ई-ट्रॉन जीटी), Porsche Taycan (पोर्श टेक्कन) जैसी कारों से भी होता है।
2023 BMW 7 Series: इंजन पावर और इसका गियरबॉक्स
बता दें बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज में अब कई पावरट्रेन ऑप्शंस भी मिलते हैं। हालांकि, इंडिया-स्पेक में 740i M Sport (740i एम स्पोर्ट) वैरिएंट में 3.0-लीटर, और इनलाइन-6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन भी मिलता है। इसका इंजन 375.4 bhp और 520 Nm का पीक टॉर्क भी जेनरेट करता है। और यह इंजन 8-स्पीड एटी ट्रांसमिशन के साथ भी आता है और इसमें आप को बीएमडब्ल्यू का xDrive AWD (एक्सड्राइव एडब्ल्यूडी) सिस्टम भी मिलता है। बता दें बीएमडब्ल्यू की यह फ्लैगशिप लक्जरी कार सेडान कार भारतीय बाजार में Mercedes-Benz S-Class (मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास), Audi A8 (ऑडी ए8) जैसी कारों को भी टक्कर देगी।
क्या है कंपनी की उम्मीदें
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने ये कहा है की “बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज की सातवीं पीढ़ी का एक महत्वपूर्ण मोड़ भी है। और यह ‘फॉरवर्डिज्म’ का भी प्रतीक है जो सामान्य को भी अब लगातार चुनौती देता है, लेकिन इसकी एक चीज अभी तक नहीं बदली है – यह अभी भी लग्जरी चीजों का एक बड़ा पैमाना है। साथ ही अब तक का पहला BMW i7 एक सच्ची ऑल-इलेक्ट्रिक लग्जरी सेडान है जो की साफ तौर पर दिखाती है कि कैसे एक आप को एक्सक्लूसिव ड्राइविंग एक्सपीरियंस को भी स्थिरता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के साथ भी जोड़ा जा सकता है।
ये भी पढ़े: बड़ी उम्र के व्यक्ति से शादी करने से मना किया तो माँ ने ज़हर देकर बेटी का मारा