KTM ने नई 390 ड्यूक को अनवील कर दिया गया है. जिसके साथ बाइक के बारे में दी गयी सभी जानकारियां भी सामने आ गई हैं. इसमें कई नए डिजाइन, बड़ा इंजन, अपडेटेड फीचर्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और प्लेटफ़ॉर्म के साथ काफी बदलाव किए गए हैं. 2024 ड्यूक 390 में बूमरैंग की शेप डीआरएल साथ एक एलईडी हेडलैंप भी हैं. इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक भी शामिल है. बाइक में स्प्लिट सीट सेटअप के साथ-साथ स्लीक एग्जॉस्ट सेटअप सहित री-डिजाइन्ड सबफ्रेम और स्विंगआर्म है.
हार्डवेयर और फीचर्स
नए ड्यूक 390 में पीछे की और से मोनो-शॉक सेटअप तथा फ्रंट में पूरी प्रकर से एडजस्टेबल 43 मिमी USD टेलीस्कोपिक सस्पेंशन का भी सेटअप है. बाइक के सामने 320 मिमी डिस्क और रियर में 240 मिमी डिस्क भी दिए जायेंगे. इसके अंदर डुअल-चैनल एबीएस, कॉर्नरिंग तथा सुपरमोटो एबीएस है.
बाइक में मिशेलिन टायर्स तथा17-इंच के अलॉय व्हील हैं. हालांकि, भारतीय वर्जन में अलग टायर हो सकते हैं. इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और म्यूजिक कंट्रोल के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 5-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल