C3 हैचबैक का नया मॉडल हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और हर वैरिएंट की कीमत
यह इंजन 81bhp का पीक पावर और 115Nm का टॉर्क जेनरेट करने वाला है और इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया गया है

देश में गाड़ियों के लोग बहुत शौक़ीन है और अब उन्ही के लिए अच्छी खबर सामने आयी है। बात करे तो फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Citroen द्वारा अपनी हैचबैक कार C3 को 2022 के आखिर महीने में लॉन्च किया था और वही दूरी तरफ शुरुआत में, मॉडल लाइनअप को दो ट्रिम्स – लाइव और फील में मार्किट में उपलब्ध कराया गया था, जिनकी कीमत 5.71 लाख रुपये से 8.06 लाख रुपये के बीच बताई जा रही थी। लेकिन अब, कंपनी द्वारा 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ एक नया टॉप-एंड C3 Shine वैरिएंट शामिल कर दिया है।
अब बात करे इसके इंजन कि तो यह इंजन 81bhp का पीक पावर और 115Nm का टॉर्क जेनरेट करने वाला है और इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया गया है। वही C3 हैचबैक 1.2-लीटर में आपको टर्बो पेट्रोल यूनिट के साथ भी लायी जा रही है जो 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 109bhp का पावर जेनेरेट करता है।
ये है फीचर्स
अब बात करे इसके फीचर्स कि तो नया टॉप-एंड शाइन वैरिएंट 15-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, रियर स्किड प्लेट्स, एक डिफॉगर, डे/नाइट आईआरवीएम, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, फ्रंट फॉग लैंप्स, एक रियर वाइपर, और एक रियर पार्किंग कैमरा के साथ 13 नए फीचर्स के साथ आने वाला है। इसके अलावा, कंपनी ने इसके टर्बो वैरिएंट में चार सेफ्टी फीचर पेश किए हैं।
Citroen C3 Shine की कीमत
हालाँकि, Citroen C3 Shine की एक्स-शोरूम कि कीमत अब 7.60 रुपये तय की गई है और यह वाइब पैक, डुअल-टोन और डुअल-टोन वाइब पैक ऑप्शंस के साथ भी उपलब्ध होने वाली है, जिनकी कीमत 7.87 लाख रुपये, 7.75 लाख और 7.72 लाख रुपये है।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण