ऑटो

Fortuner की कीमत में लॉन्च होने वाली है Norton की 1200 CC वाली ये मोटरसाइकिल

इस बाइक में हैंड मेड एल्यूमीनियम फ्रेम, LED हेडलाइट, टाइटेनियम एग्जिट सिस्टम और 15-लीटर फ्यूल टैंक दिया गया है

ब्रिटिश मोटरसाइकिल निर्माता नॉर्टन द्वारा अब बेहतरीन बाइक सामने आ चुकी है और उसे अपनी पहली और सबसे पावरफुल नेक्ड स्पोर्टबाइक, Norton V4CR को लॉन्च किया है। इसके आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस बाइक की कीमत भी खतरनाक है जो की है 41,999 पाउंड (42.81 लाख रुपये)।

बता दें की कंपनी इस बाइक के केवल अभी तक 200 यूनिट्स का ही निर्माण करने वाली है और ये कंपनी Norton ब्रिटेन की एक प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है जिसका अधिग्रहण भारतीय कंपनी TVS मोटर ने साल 2020 में किया था और टीवीएस मोटर के मालिकी में आने के बाद नॉर्टन की तरफ से पेश की जाने वाली ये अब पहली मोटरसाइकिल जपने वाली है।

इस बाइक के बारे में और बात करे तो कंपनी ने इसमें हैंड मेड एल्यूमीनियम फ्रेम, एलईडी हेडलाइट, टाइटेनियम एग्जिट सिस्टम और 15-लीटर फ्यूल टैंक दिया गया है और ये एक कैफे रेसर बाइक है जिसे मसक्युलर डिज़ाइन दिया गया है। साथ ही सिंगल पीस सीट, नीचे की तरफ झुके हुए हैंडलबार, चौड़े टायर इस बाइक को आकर्षक लुक देते हैं।

अब बात करे इसके फीचर्स की तो Norton V4CR में कंपनी द्वारा 1200cc की क्षमता का V4 इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो कि 185bhp की पावर और 125Nm का टॉर्क जेनरेट करने वाला है। वही इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और इसकी पावर का अंदाजा आप खुद लगा सकते है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button