ऑटो

अब दमदार पावर के साथ आ रही है Hero Splendor 125cc, जानिए फीचर्स और कीमत

Hero कि सबसे ज्यादा चहीती बाइक हीरो स्प्लेंडर अब एक नए लुक 125CC सुपर स्प्लेंडर के ब्लैक कलर वेरिएंट के साथ मार्किट में जल्द आने वाली है

देश में बहुत से लोग है जो बाइक के शौक़ीन है साथ ही कई लोग रोज़ कि ज़िन्दगी के लिए काम पर जाने के लिए भी दो पहिये वाहन का ही इस्तेमाल करते है। ऐसे में अगर आपको भी एक सस्ती और किफायती दामों में बाइक चाहिए तो यह खबर जरूर पढ़े।

बता दे कि Hero मोटोकॉर्प कि सबसे ज्यादा चहीती बाइक हीरो स्प्लेंडर अब एक नए लुक के साथ मार्किट में जल्द आने वाली है। जी हाँ, अगर आप एक नयी बाइक लेने कि सोच रहे है तो आपके लिए यह एकदम सही अवसर है एक दमदार और किफायती बाइक लेने के लिए। इस नई स्प्लेंडर कि सेल को बढ़ाए रखने के लिए 125CC सुपर स्प्लेंडर का ब्लैक कलर वेरिएंट मार्केट में उतारा है। जिसमे उनकी तरफ से नए वेरिएंट की तस्वीरें भी जारी हो गई हैं जो दिखने में काफी शानदार है।

हालाँकि, यह बाइक जल्द ही अब शोरूम में भी दिखाई देने वाली है। कंपनी ने जो ऑल ब्लैक टीजर जारी करते हुए ऐलान किया था वह जारी हुई तस्वीरों में साफ़ दिखाई दे रही है। ऐसे में अभी तक कंपनी सुपर स्प्लेंडर को पांच अलग अलग रंगों में पेश कर रही थी जिनमें ग्लेज ब्लैक,नेक्सस ब्लू, डस्की ब्लैक, हेवी ग्रे और सीबी रेड हैं. ये दोनों ही ब्लैक शेड जो पहले ऑफर किए जा रहे थे वह मोनोटोन ब्लैक कलर में थे।

क्या है इसमें फीचर्स ?

हीरो कि निकाली गयी नई स्प्लेंडर 125CC BS6 कॉम्पलिएंट इंजन और Xsens टेक्नोलॉजी के साथ आता है जो गाडी को पॉवरफुल बनाता है। साथ ही इंजन 10.73BHP की पावर और 10.6Nm का टॉर्क जेनरेट करती है और यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है, जबकि पहले कि स्प्लेंडर बाइक में सिर्फ 4 गियर ही थे। इसका मतलब है कि यह बाइक शहर और हाइवे दोनों राइडिंग के हिसाब से इसका गियरबॉक्स शानदार है।

Madhavgarh Farmsयह भी पढ़े: CNG हुई पेट्रोल से भी ज्यादा महंगी, दिल्ली के साथ पूरे देश में नए रेट लागू

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button