अब नहीं काटेगी पुलिस इन चीजों पर आपका चालान, जानें नए नियम
देश में बहुत से लोगों के साथ पुलिस ने बहुत अजीब प्रकार के चालान काटे होंगे। और उस वक्त आपको लगा हो कि कुछ गलत ना करने पर

देश में बहुत से लोगों के साथ पुलिस ने बहुत अजीब प्रकार के चालान काटे होंगे। और उस वक्त आपको लगा हो कि कुछ गलत ना करने पर भी पुलिस ने आपका चालान काट दिया। इस बात को लेकर हम आपको ऐसी पांच वजह बताएंगे। जिनके अनुसार पुलिस आपका चालान नहीं काट सकती।
आपको भी इस बात की खबर नहीं होगी कि चप्पल पहनकर गाड़ी चलाने पर आपका चालान कभी नहीं हो कट सकता। बता दें, कार चलाते वक्त यदि आपने चप्पल पहन रखी है तो पुलिस चालान नहीं काट सकती। कार चलाते वक्त स्पीड लिमिट में रखना और साथ ही सीट बेल्ट बेहद आवश्य्क होता है।
गाड़ी का शीशा गंदा होने पर:
अगर आपकी गाड़ी का शीशा गंदा भी हो तो पुलिस आपका चालान बिलकुल नहीं काट सकती। मोटर व्हीकल अधिनियम के अनुसार, शीशे के गंदे होने पर आपका चालान नहीं कट सकता।
आधी बांह की टी शर्ट पहनने पर:
यदि आपने आधी बांह की टी शर्ट पहनी हो तो, पुलिस आपका तब भी चालान नहीं काट सकती।
लुंगी बनियान में गाड़ी चलाने पर
मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार, लुंगी बनियान में गाड़ी चलाने पर भी चालान नहीं होगा। ऐसा करना पूरी तरह से गलत माना जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर दी थी जानकारी:
केंद्रीय सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की ओर से इसकी सुचना सोशल मीडिया पर ट्वीट द्वारा दी गयी। केंद्रीय मंत्री के आधिकारिक अकाउंट से यह बात बताई गयी। हालांकि ये ट्वीट सितंबर 2019 में किया गया था। जिसमें उन्होंने ऐसी पांच वजह की जानकारी दी थी जिनमें पुलिस की तरफ से चालान नहीं किया जा सकता।
यह भी पढ़े: Dhanteras Offer: सिर्फ ₹50 हजार में घर ले आएं मारुति Alto CNG कार, देगी इतनी माइलेज