अब बाइक से गिरने के बाद भी नहीं लगेगी चोट, बाइक में आ गए प्रोटेक्शन एयरबैग

अक्सर देखा जाता है कि सड़को पर गाड़ियों के लिए किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए एयरबैग जैसा सेफ्टी फीचर मिलता है

अक्सर देखा जाता है कि सड़को पर गाड़ियों के लिए किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए एयरबैग जैसा सेफ्टी फीचर मिलता है लेकिन दूसरी तरफ बाइक चलाते हुए लाखों लोगों ये भी अक्सर चिंता सताए रहती है कि कहीं कोई उससे भी बड़ी गाड़ी उन्हें टक्कर न मार दे और बड़ा एक्सीडेंट हो जाए।

ऐसे में दुर्घटना से बचाव के लिए बाइक चलाने वालो के पास हेलमेट को छोड़कर कोई और सुरक्षा उपकरण नहीं होता और इसी के साथ चलती बाइक से कोई व्यक्ति अगर नीचे गिरा तो उसे गंभीर चोट लगने के आसार और भी जयादा बढ़ जाते है और जान जाने का खतरा भी होता है। लेकिन अब सी से जुडी एक अच्छी खबर सामने आयी है जिसमे यह टेंशन दूर होने वाली है जहां एक कंपनी ने कार में लगने वाले एयर बैग की तरह बाइक सवारों के लिए भी एयरबैग वाला सूट तैयार कर लिया है।

हाल ही में स्वीडिश कंपनी मोसाइकिल (Mo’Cycle) द्वारा एक ऐसी जींस पैंट तैयार की है, जिसके अंदर एयरबैग फिट है और इस जींस पैंट की विशेषता ये है कि एक्सिडेंट के दौरान या तेज रगड़ लगते ही इसमें लगे एयरबैग (Airbag Security for Bikers) फूल जाएंगे, जिससे बाइक सवार और उस पर बैठे लोगों को चोट लगने से बच सकते है।

ऐसे करेगा काम

हालाँकि, कंपनी द्वारा ये जताया जा रहा है कि इस अनोखी जींस पैंट से बाइक सवारों को डबल सेफ्टी मिलनी गारंटी है क्योकि बात तो ये कि उन्हें एक्सीडेंट में लगने वाली गंभीर चोट से बचाव होगा और दूसरी तरफ नीचे गिरने पर लगने वाली रगड़न से उनके पैर सुरक्षित रह पाएंगे। वही यह एयरबैग केवल एक बार यूज के लिए ही होंगे और अगर किसी दुर्घटना में एक बार इनका इस्तेमाल हो गया तो अगली बार आप इन्हे यूज़ नहीं क्र सकते।

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Exit mobile version