अब जल्द ही नए इंजन के साथ आने वाली है महिंद्रा की यह एसयूवी, जानें खूबी

महिंद्रा की ओर से नए इंजन के साथ थार को लाने की पूरी तैयारी की जा रही है। ये कंपनी इस एसयूवी को एक आरडीई नॉर्म्स के मुताबिक पूरी तरह से...

बता दें एसयूवी बनाने वाली देश की एक प्रमुख कंपनी महिंद्रा की ओर से अब थार को एक नए इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब नए इंजन के साथ आने वाली इस थार के लॉन्च से पहले ही कुछ जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस नई थार को कब तक लाया जाएगा।

आएगी एक नई थार
जानकारी के मुताबिक महिंद्रा की ओर से इस नए इंजन के साथ थार को अब लाने की पूरी तैयारी की जा रही है। ये कंपनी इस एसयूवी को एक आरडीई नॉर्म्स के मुताबिक पूरी तरह से अपडेट कर रही है और साथ ही बीएस-6 के मानदंड के मुताबिक ही इस नए इंजन को थार में भी ऑफर किया जाएगा।

लीक हुई ये जानकारी
आप को बता दें मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस थार की जो भी जानकारी है वो सोशल मीडिया पर लीक हुई है। और उसके मुताबिक इस थार को नए इंजन के साथ पेट्रोल और साथ ही डीजल ईंधन के विकल्प के साथ भी लॉन्च किया जाएगा। और जिसे अब ईथेनॉल के साथ भी चलाया जा सकेगा।

कैसी है ये मौजूदा थार
बता दें थार के मौजूदा वर्जन में फोर व्हील ड्राइव और टू व्हील ड्राइव का भी एक विकल्प मिलता है। और इसे पेट्रोल और डीजल दोनों ही तरह के ईंधन के विकल्प वाले इंजन के साथ इसको ऑफर किया जाता है। बता दें 4X4 वैरिएंट में थार को 2.2 लीटर डीजल और 2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ भी दिया जा रहा है। और इनमें मैनुअल, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के भी अच्छे विकल्प दिए गए है। और इस थार में आपको 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया जाता है।

अब जल्द ही आएगी फाइव डोर थार
बता दें इस कंपनी की सभी मौजूदा थार केवल तीन दरवाजों के साथ ही आ रही है। और ऐसे में कई लोगों को भी इस बात की भी कुछ शिकायत ही रहती है कि इस थार में पीछे की सीट पर बैठते समय काफी असुविधा होती है। अब ये उम्मीद भी की जा रही है कि अब महिंद्रा जल्द ही इस थार के फाइव डोर वाले इस नए वैरिएंट को अब भारतीय बाजार में जल्द-से जल्द पेश कर सकती है।

इसके साथ अन्य मॉडल्स भी होंगे अब अपडेट
बता दें जानकारी के मुताबिक अब ये कंपनी थार के साथ अपनी अन्य एसयूवी को भी अब से अच्छे से अपडेट करने में लगी हुई है। बता दें मौजूदा समय में इस कंपनी की ओर से अब से बाजार में स्कॉर्पियो बोलेरो, एक्सयूवी300, मराजो, एक्सयूवी 700, और स्कॉर्पियो एन जैसी सभी एसयूवी और एमपीवी के साथ ही अब इलेक्ट्रिक एक्सयूवी 400 को भी ऑफर किया जाता है।

ये भी पढ़े:  आप ला रही है व्यापारियों के चार प्रस्ताव, कोन-कोन से शुल्क से मिलेगा छुटकारा

 

Exit mobile version