नए रंग-रूप और कम कीमत में कल लॉन्च होगी OLA की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर
एक खबर सामने आयी है जहां कल यानी कि 28 जुलाई से अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air के लिए अब Purchasing Window ओपन करने वाली है

देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी OLA भारतीय मार्किट में अपनी बेहतरीन गाड़िया लॉन्च कर रही है जिसके चलते अब एक खबर सामने आयी है जहां कल यानी कि 28 जुलाई से अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air के लिए अब Purchasing Window ओपन करने वाली है।
बता दें कि कंपनी द्वारा अब इस स्कूटर की कीमतों का भी सीधा ऐलान कंपनी द्वारा पहले ही कर दिया गया है, जो कि इसे ब्रांड के पोर्टफोलियो का सबसे सस्ती स्कूटर बनाता दीखता है और इस स्कूटर को कुल तीन वेरिएंट्स में भी जल्द पेश किया जा रहा है, जिसकी शुरुआती कि कीमत 1,09,999 (एक्स-शोरूम) तय की गई है।
ऐसे में ध्यान रहे कि, ये इंट्रोडक्ट्री प्राइस है तो ये कीमत बस 31 जुलाई तक के लिए ही वैध रहने वाली है और इसके बाद ही स्कूटर के दाम एकदम से बढ़ा दिए जाएंगे और ये ऑफर खत्म होने के बाद इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.19 लाख रुपये से शुरू होती दिखेगी यानी कि ग्राहकों को ये तकरीबन 10,000 रुपये और चुकाने होंगे और इसी के साथ ही कंपनी अगस्त महीने से ही इस स्कूटर की डिलीवरी भी शुरू करने वाली है।
OLA कि तरफ से देखा जाए तो बीते साल ही अक्टूबर महीने में इनके द्वारा S1 Air को अपने सबसे किफायती मॉडल के तौर पर पेश किया था, जो कि कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाया लेकिन अब कंपनी द्वारा इसमें कुछ नए बदलाव भी किए हैं, इसमें आपको बैटरी पैक से लेकर मैकेनिज्म तक कुछ परिवर्तन देखने को मिलने वाला है जिसको लेकर कंपनी का दावा भी करती है कि, ये स्कूटर पहले से और भी बेहतर परफॉर्मेंस देने वाला है और इस स्कूटर को नए नियॉन ग्रीन (Neon Green) कलर में भी पेश किया जा रहा है, जो कि काफी आकर्षक साबित हो सकता है।
हालाँकि, Ola S1 Air में आपको कंपनी द्वारा 3kW की क्षमता का बैटरी पैक उपलब्ध हो रहा है जिसमे OLA इलेक्ट्रिक का दावा है कि कंपनी बैटरी सिंगल चार्ज में कुल 125 Km तक का ड्राइविंग रेंज देती है। लेकिन अभी इसके चार्जिंग टाइम के बारे में कंपनी की तरफ से कोई सटीक जानकारी सामने नहीं की गई है जिसके बाद इसकी टॉप स्पीड 85 Km प्रतिघंटा है और ये मार्किट में पूरे तीन ड्राइविंग मोड्स के साथ आती है, जिसमे नॉर्मल, इकोऔर स्पोर्ट मोड शामिल हैं।
ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम