ऑटोदेश

धमाल मचाने आ रहा है ओला का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें इसके नए फीचर्स

ओला के सीईओ और फाउंडर भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर एक नई जानकारी दी गई है इस कंपनी की ओर से अब जल्द ही एक नया ओएस4 लाया जा...

बता दें देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन के निर्माता ओला इलेक्ट्रिक की ओर से एक नई जानकारी दी गई है अब कंपनी जल्द ही नया ओएस भी लाने जा रही है। और हम इस खबर में आपको ये बता रहे हैं कि इस ओला के सीईओ और साथ ही फाउंडर भाविश अग्रवाल की ओर से क्या-क्या इसमें जानकारी दी गई है।

आएगा नया एक ओएस
आप को बता दें इस ओला के सीईओ और फाउंडर भाविश अग्रवाल ने अभी सोशल मीडिया पर भी इसकी ओर एक नई जानकारी भी दी गई है इस कंपनी की ओर से अब जल्द ही एक नया ओएस4 लाया जा रहा है। और इस नए ओएस में कंपनी की ओर से कई बड़े फीचर्स को भी जोड़ा जाएगा, और इसमें कई कॉन्सर्ट मोड जैसे आदि फीचर्स भी शामिल हो सकते है।

शेयर की गई विडियो
और इस ओला के फाउंडर व सीईओ भाविश अग्रवाल ने भी कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक छोटी सी विडियो को भी शेयर किया था। और साथ ही इस छोटी विडियो में नई ओला की एक नई फ्यूचर फैक्ट्री में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को भी खड़ा किया ग्रया है और इसमें लगातार स्कूटर की लाइट्स कॉन्सर्ट मोड की तरह से भी जल रही हैं। और इसके साथ ही भाविश ने ये भी पूछा है कि अब इस पार्टी मोड के बाद इस कॉन्सर्ट मोड को भी जल्द ही लाया जाएगा। तो अब क्या आप सभी लोग ओएस4 में इस नए फीचर को भी चाहते हैं।

कम हुई इसकी कीमत
आप को बता दें ओला की ओर से हाल में ही इस एसवन प्रो की कीमत को कम भी किया गया है। और अब इसे केवल 1.25 लाख रुपये की कीमत पर भी खरीदा जा सकता है। साथ ही जानकारों का ये भी कहना है कि ओला की ओर से एसवन एयर को लाने के बाद ही इसकी बिक्री पर भी काफी गहरा असर हो रहा था, और इसके चलते इस कंपनी ने ओला एसवन प्रो की कीमत को बाद में काफी कम किया है।

मूव ओएस 3 में क्या-क्या मिला
आप को बता दें ओला की ओर से इस मूव ओएस3 को भी अभी कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया था। और जिसमें कई नए फीचर्स को भी जोड़ा गया था। इनमें हाइपर चार्जिंग, आर्टिफिशियल साउंड, हिल होल्ड फीचर, पार्टी मोड, सेटिंग मोड, वेकेशन मोड, प्रॉक्सिमिटी लॉक और अनलॉक जैसे फीचर्स को जोड़ा गया था।

Accherishtey ये भी पढ़े: चलती बाइक डंपर के नीचे घुसी, पिता समेत दो की हुई मौत, बेटा हुआ घायल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button