ऑटोदेश

इन टॉप 5 कार पर भरोसा कर रहे लोग, खूब हो रही है बिक्री

देश में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारूति सुजुकी है। देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कार में ज्यादा मॉडल मारूति सुजुकी के है।

देश में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारूति सुजुकी है। जानकारी के अनुसार, देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कार में ज्यादातर मॉडल मारूति सुजुकी के होते है।

इसी के साथ अगर टॉप 5 कार की बात की जाए तो इनमें भी मारूति सुजुकी के मॉडल्स ही ऊपर रहते है। अगर बीते महीने की बात की जाए तो टॉप 5 कार में से 4 मारूति सुजुकी की थी।

जिसमें मारूति ऑल्टो, मारूति सुजुकी वैगनआर, मारूति सुजुकी बलेनो और मारूति सुजुकी बेज्रा शामिल थी। आपकों बता दे कि सितंबर में सबसे ज्यादा मारूति सुजुकी ऑल्टो की बिक्री हुई, उसके बाद दूसरे नंबर पर मारूति सुजुकी वैगनआर, तीसरे पर मारूति सुजुकी बलेनो, चौथे पर बेज्रा, और पांचवें नंबर पर टाटा की नेक्सन रही। देखा जाए तो मारूति सुजुकी के अलावा बस टाटा एक ऐसी कंपनी थी, जो टॉप 5 में शामिल हुई। 

जानकारी के मुताबिक, मारूति सुजुकी ऑल्टो- 24, 844 इकाइयां बिकीं, मारूकि सुजुकी वैगनआर- 20, 078 यूनिट बिकीं, मारूति सुजुकी बलेनो- 19, 369 इकाइयां बिकीं, मारूति सुजुकी ब्रेजा- 15, 445 युनिट बिकीं, टाटा नेक्सन- 14, 518 यूनिट बिकीं। 

अगर बात की जाए ऑल्टो रेंज की तो उसमें दो मॉडल है। ऑल्टो 800 और ऑल्टो K10। ऑल्टो 800 की शुरूआती कीमत 3.99 लाख रूपये है। जो 5.84 लाख रूपये तक जाती है। 

ऑल्टो 800 में बीएस6 नॉर्म्स वाला 0.8- लीटर, 3- सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। जिसकी 48 पीएस पावर और 69 एनएम टॉर्क (पेट्रोल पर है)। वहीं 41 पीएस पावर और 60 एनएम टॉर्क (सीएनजी पर) है।

जबकि, ऑल्टो K10 में 1.0- लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 67 पीएस पावर और 89 एनएम टॉर्क जनरेट कर सकता है। साथ ही इसका सीएनजी वर्जन नहीं आता है। 

Vishalgarh Farmsये भी पढ़े: Dhanteras Offer: सिर्फ ₹50 हजार में घर ले आएं मारुति Alto CNG कार, देगी इतनी माइलेज

Aanchal Mittal

आँचल तेज़ तर्रार न्यूज़ में रिपोर्टर व कंटेंट राइटर है। इन्होने दिल्ली के सोशल व प्रमुख घटनाओ पर जाकर रिपोर्टिंग की है व अपनी कवरेज में शामिल किया है। आम आदमी की समस्याओ को इन्होने अपने सवालो द्वारा पूछताछ करके चैनल तक पहुँचाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button