Petrol Pump ऐसे लगा रहे ग्राहकों को चूना, जेब कटने से बचने के लिए जानें ये तरीका
पेट्रोल डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की वजह से ग्राहकों पर तेल का बोझ आए-दिन बढ़ता जा रहा है. जिऔर ऐसे में कुछ ऐसे पेट्रोल पंप्स भी हैं,

पेट्रोल डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की वजह से ग्राहकों पर तेल का बोझ आए-दिन बढ़ता जा रहा है. जिऔर ऐसे में कुछ ऐसे पेट्रोल पंप्स भी हैं, जो लोगो को चूना लगाने के लिए तैयार होते हैं. ग्राहकों को इस बात का अंदाज तक नहीं लगता की उनके साथ इतनी बड़ी धोखाधड़ी हो जाती है. पेट्रोल पंपों पर इस प्रकार की धोखाधड़ी से बचने के लिए आपको कुछ चीजों के बारे में पता होना चाहिए। यहां हम आपको उन 5 तरीकों में बताएंगे:
Low Fuel Fraud: यह एक आम सा फ्रॉड है, जहां फ्यूल पर आपसे पहले भरवाए गए तेल के मीटर को शुन्य नहीं करते और तेल भरना शुरू होजाता है. ऐसा में आपको पुरे पैसे देने के बाद भी कम तेल मिलता है. इसलिए हमेशा तेल भरवाते समय पहले मीटर में 0 जरूर देख लें.
इलेक्ट्रॉनिक चिप्स से रहें सावधान : कुछ पेट्रोल पंप मालिक साथ कर्मचारी मिलकर कम फ्यूल देने के लिए मशीन में इलेक्ट्रॉनिक चिप्स लगा देते है. भले ही मीटर आपको सही दिखाता हो, लेकिन वाहन में तेल कम डलता है. आपको कभी भी ऐसा लगता है तो आप 5 लीटर का टेस्ट करवा कर देख सकते हैं. बता दें, सभी पेट्रोल पंप्स पर एक 5 लीटर का स्केल रखा है, जिससे आप अपना शक खत्म कर सकते हैं.
सिंथेटिक तेल: कुछ पेट्रोल पंप आपकी बिना इजाजत के वाहन में सिंथेटिक तेल भर देते हैं, जिसका दाम नियमित तेल से 5 से 10 प्रतिशत ज्यादा होती है. ज्यादा भुगतान से खुद को बचाने के लिए, आप पहले ही बता दें, कि आपको नॉर्मल फ्यूल डलवाना है या सिंथेटिक फ्यूल.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के बवाना में गर्भवती बहू को ससुराल वालों ने जिंदा जलाया, DCW ने पुलिस को भेजा नोटिस