सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air की प्री-बुकिंग शुरू

इसके अन्य फीचर्स भी शानदार है। कंपनी ने अपने स्टेटमेंट में कहा भी है कि वह सबकुछ इसमें दिया गया है जो आपको Ola S1 में पसंद है।

सड़कों पर दौड़ती इलेक्ट्रिक वाहनों और पेट्रोल की कीमत देखकर आपने जरूर अपने पेट्रोल इंजन को इलेक्टिक मोटर में स्विच करना चाहा होगा। पर यदि आप इलेक्ट्रिक वाहनों के महंगे होने की वजह से इरादा बदल लिया तो अब तैयार हो जाइये। क्योंकि OLA लेकर आ रही है अपनी सबसे सस्ती स्कूटर Ola S1 Air , जो आपकी जेब पर पड़ने वाले पेट्रोल के खर्च से रहत देगी।

OLA के CEO भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर Ola S1 Air का पहली बार टेस्ट करते हुए एक फोटो अपलोड किया है और इसे जुलाई में आप तक आने की सुचना दिया है। इसे ओला की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है।

Ola S1 Air की शुरआती कीमत 84,999 रूपये रखी गयी है, जिसे मात्र 1,999 रूपये महीने के इन्स्टालमेन्ट पर भी ख़रीदा जा सकेगा। यह पांच रंगों Porcelain White, Neo Mint, Coral Glam, Jet Black और Liquid Silver में उपलब्ध होगा और Ola S1 के जैसे Ola S1 Air भी तीन राइडिंग मोड Eco, Normal और Sports के साथ आएगा।

कंपनी ने Ola S1 Air के साथ 4.5 kW का पीक मोटर पावर और 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड दे रही है। कंपनी इसे तीन बैटरी पैक 2 kWh, 3 kWh और 4 kWh के साथ में ला रही है, जिसके आधार पर कीमत और रेंज अलग-अलग होगी। सभी बैटरी पोर्टेबल चार्जर की मदद से 4.5 से 6.5 घंटे में 0-100 पर्सेंट तक चार्ज हो जाएगी।

इसके अन्य फीचर्स भी शानदार है। कंपनी ने अपने स्टेटमेंट में कहा भी है कि वह सबकुछ इसमें दिया गया है जो आपको Ola S1 में पसंद है।
Ola S1 Air की प्री-बुकिंग आप Ola की वेबसाइट पर जाकर कर सकते है। इसकी डिलीवरी कंपनी जुलाई महीने से देनी शुरू कर देगी।

ये भी पढ़े: आ गया लॉन्ग ड्राइव वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, कम कीमत में कमाल के फीचर्स

Exit mobile version