ऑटो

सामने आयी Maruti Fronx के वेरिएंट की कीमतें, इतना है बेस वेरिएंट का दाम, देखे लिस्ट

ऐसे में देखा जाए तो खरीदारों के पास तीन गियरबॉक्स ऑप्शन- 5-स्पीड एएमटी, 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक उपलब्ध रहने वाले हैं

भारत में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) द्वारा बहुत सी गाड़िया निकाली जा रही है। ऐसे में अब Maruti ने अपनी बहुप्रतीक्षित फ्रोंक्स कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर की कीमतों की घोषणा हो चुकी है जिसमे इसकी कीमतें अब 7.46 लाख रुपये से शुरू और 13.13 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती दिख रही हैं।

बता दें की मॉडल लाइनअप 5 ट्रिम्स- डेल्टा, डेल्टा+, जेटा, सिग्मा और अल्फा में उपलब्ध हो रहा है और यह दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन- 1.0 लीटर टर्बो और 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड में आने वाली है। साथ ही टर्बो यूनिट 147.6Nm टार्क और 100.06PS जितनी पावर जनरेट करने वाली है जबकि NA यूनिट गाडी 89.73PS पावर और 113Nm टॉर्क जनरेट करती है।

ऐसे में देखा जाए तो खरीदारों के पास तीन गियरबॉक्स ऑप्शन- 5-स्पीड एएमटी, 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक उपलब्ध रहने वाले हैं। वही कार निर्माता का दावा ये भी है कि मारुति फ्रोंक्स 1.2 लीटर ड्यूलजेट-AMT गियरबॉक्स वेरिएंट 22.89 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने वाली है जो बेस्ट-इन-क्लास बताई जा रही है।

मारुति फ्रोंक्स की सभी वेरिएंट्स की कीमतें

  • 1.0L Alpha MT: 11.47 लाख रुपये
  • 1.0L Alpha AT: 12.97 लाख रुपये
  • 1.2L Delta+ MT: 8.72 लाख रुपये
  • 1.2L Delta+ AMT: 9.27 लाख रुपये
  • 1.0L Delta+ MT: 9.72 लाख रुपये
  • 1.2L Sigma MT: 7.46 लाख रुपये
  • 1.2L Delta MT: 8.32 लाख रुपये
  • 1.2L Delta AMT: 8.87 लाख रुपये
  • 1.0L Zeta MT: 10.55 लाख रुपये
  • 1.0L Alpha MT: 11.47 लाख रुपये
  • 1.0L Alpha AT: 12.97 लाख रुपये
  • 1.0L Zeta AT: 12.05 लाख रुपये
  • 1.0L Alpha AT Dual-Tone: 13.13 लाख रुपये में
  • 1.0L Alpha MT Dual-Tone: 11.63 लाख रुपये

Accherishtey

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button