लॉन्च हुई नई बाइक्स
बता दें रॉयल एनफील्ड की ओर से अब 650cc सीसी सेगमेंट में इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के 2023 वर्जन को अब लॉन्च कर दिया गया है। और इसकी कंपनी की ओर से इन दोनों बाइक्स में नई पेंट स्कीम, व अलॉय और टायर के साथ और भी कई बदलाव किए गए हैं।
कैसी है नई इंटरसेप्टर 650
बता दें इस नई इंटरसेप्टर 650 में कंपनी की ओर से अभी चार नए शानदार कलर्स को भी दिया गया है। जिसमें की दो ब्लैक-आउट वैरिएंट, और बार्सिलोना ब्लू और ब्लैक रे आदि भी शामिल हैं। और इसके साथ ही इसके सॉलिड कलरवे सीरीज़ में और भी नए कस्टम डुअल कलर ब्लैक पर्ल व कैली ग्रीन को भी शामिल किया गया है। साथ ही नए कलर्स के विकल्प पर मौजूदा सभी सनसेट स्ट्रिप और कैन्यन रेड के साथ इनमे शामिल हो गए हैं।
कैसी है कॉन्टिनेंटल जीटी 650 बाइक्स
इसमें कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के लिए इस कंपनी ने दो नए ब्लैक आउट वर्जन इसमें पेश किए हैं। इनमें एपेक्स ग्रे और स्लिपस्ट्रीम ब्लू भी शामिल हैं। इन्हें मिस्टर क्लीन, रॉकर रेड, ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन और डक्स डीलक्स रॉकर रेड के साथ इसको पेश किया जाएगा। इस बाइक में पहले से भी बेहतर एक सीट, एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, नया स्विचगियर, नए एलईडी हेडलैंप, और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट आदि को इसमें दिया गया है।
बता दें इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी पर एक नए ब्लैक आउट वेरिएंट में ब्लैक-आउट इंजन और साथ ही इसमें एग्जॉस्ट के पार्ट्स भी होंगे। जिससे की आप की ये बाइक्स और भी बेहतर दिखाई देंगी। और इसके साथ ही इसमें कास्ट अलॉय व्हील व ट्यूबलेस टायर भी दिए गए है।
कंपनी को है इसका भरोसा
इस कंपनी के सीईओ बी गोविंदराजन ने इस मौके पर ये भी कहा कि इंटरसेप्टर 650cc और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को दुनिया भर के सभी राइडिंग के शौकीनों से इसको अपार प्यार मिला है। और हमें विश्वास है कि नए रंग में विशेष रूप से अलॉय के साथ ऑल-ब्लैक वैरिएंट, निश्चित रूप से ही इसके सभी ग्राहकों को इन मोटरसाइकिलों की सवारी करने का मज़ा देंगे।
कितनी है इसकी कीमत
आप को बता दें इन दोनों बाइक्स के लिए आज से ही बुकिंग को शुरू कर दिया गया है। बता दें इंटरसेप्टर 650 की चेन्नई में इसकी एक्स शोरुम की कीमत 3.03 लाख रुपये तक की रखी गई है और जबकि कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की चेन्नई में एक्स शोरुम की कीमत 3.19 लाख रुपये तक की तय की गई है।