जल्द Hyundai ला रही है ये नई छोटी सस्ती SUV, देगी TATA Punch को सीधी टक्कर

अब जल्द ही पंच को सीधे तौर पर टक्कर देने के लिए नई माइक्रो SUV बाजार में आ सकती है, यह एसयूवी हुंडई की ओर से होने वाली है

भारत में अभी बात करे माइक्रो SUV सेगमेंट वाली गाड़ियों की तो उसमे सबसे ज्यादा पॉपुलर करने का श्रेय टाटा पंच (Tata Punch) को जाता है क्योकि Tata Punch ने माइक्रो एसयूवी सेगमेंट को काफी पॉपुलर कर दिया है। साथ ही यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों में शामिल हो चुकी है।

लेकिन हम आपको बता दें कि अब जल्द ही पंच को सीधे तौर पर टक्कर देने के लिए नई माइक्रो SUV बाजार में आ सकती है। यह एसयूवी हुंडई की ओर से होने वाली है और हुंडई माइक्रो एसयूवी सेगमेंट (Micro SUV Segment) की नई SUV पर अभी काम कर रही है, जो भारत में लॉन्च होने पर टाटा पंच को टक्कर देगी और इसके ग्राहकों को नया ऑप्शन भी मिलेगा।

साथ ही उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि हुंडई इस साल के अंत में या अगले साल की शुरुआत में अपनी नई माइक्रो SUV (कोडनेम Hyundai Ai3) को लॉन्च कर ही देगी। वही नई हुंडई माइक्रो एसयूवी की कीमत कि बात करे तो इसकी प्राइस रेंज 6 लाख रुपये से 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक होने की उम्मीद जताई जा रही है। इतना ही नहीं पंच के अलावा यह गाडी Maruti Ignis, Renault Kiger और Nissan Magnite जैसी कारों को भी टक्कर देने के लिए जल्द उतरने वाली है।

हालांकि, इस SUV के फीचर्स कि बात करे तो निचले वेरिएंट में स्टील व्हील ही दिया जा सकते हैं और इसके अलावा और अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पायी है। लेकिन, इसमें फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक एसी यूनिट सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक और सिंगल पेन सनरूफ जैसे फीचर्स कि उम्मीद जताई जाती है।

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Exit mobile version