
अब जल्द ही हुंडई की क्रेटा के लिए अब मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं. बता दें भारतीय बाजार में अब दो नई मिड साइज एसयूवी भी आने वाली हैं. तो आइए जानते हैं इनकी और भी ज्यादा डिटेल्स
बता दें हुंडई क्रेटा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एक मिड साइज एसयूवी है. और अभी तक इस SUV की 8.3 लाख यूनिट्स बिक भी चुकी हैं. ये ही नहीं बल्कि जनवरी 2023 भी हुंडई क्रेटा के लिए एक बेस्ट महीना रहा है. साथ ही इसकी बीते महीने में भी 15 हजार यूनिट्स बिकी हैं. लेकिन अब जल्द ही हुंडई क्रेटा के लिए अब मुश्किलें भी बढ़ने जा रही हैं. बता दें भारतीय बाजार में दो नई मिड साइज SUVआने वाली हैं.
1. 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट:
आप को बता दें सेल्टोस इस समय देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड साइज SUV है. साथ ही हुंडई क्रेटा को असली टक्कर भी इसी एसयूवी से मिल रही है. 2019 में लॉन्चिंग के बाद से ही यह कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार में से एक रही है. और अब यह नए अवतार में भी आने वाली है. इसको अब पूरी तरह से नए डिज़ाइन में भी किया गया है और इसमें आप को फ्रंट फेशिया और रियर एंड भी मिलेगा.
किआ सेल्टोसको को जून के आसपास लॉन्च भी किया जा सकता है. और अब यह एक नए 1.5-लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ भी आएगी, जो लगभग 160 पीएस पावर और 253 एनएम का पीक टॉर्क का जेनरेट करता है. साथ ही इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन भी मिलते रहेंगे.
2. होंडा मिडसाइज एसयूवी:
किआ के अलावा होंडा भी एक मिड साइज SUV लाने जा रही है. बता दें कंपनी ने करीब एक महीना पहले ही इसकी एक झलक पेश भी की थी. और इसे इन गर्मियों में भी लॉन्च किया जा सकता है. यह मध्यम आकार की एसयूवी अमेज के प्लेटफॉर्म के पर ही आधारित होगी. और इसका डिजाइन नई जेनरेशन WR-V से प्रेरित भी रहेगा. इसकी परफॉर्मेंस की अगर बात करें तो इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल और 1.5 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा. साथ ही इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प दिखेगा.
ये भी पढ़े: सीएम के इस्तीफे की मांग करते हुए भाजपा ने किया जमकर विरोध