ऑटोटेक

टाटा ने नेक्सन के वैरिएंट्स में किये कुछ बदलाव, इन छह वैरिएंट्स को किया बंद

टाटा ने अपनी एक बेहतरीन एसयूवी SUV नेक्सन के लाइनअप में कुछ बदलाव किए हैं। कंपनी की ओर से इसके कुछ वैरिएंट्स को हमेशा क लिए बंद कर....

देश की सबसे बड़ी कार कंपनियों में से एक टाटा ने अपनी एक बेहतरीन एसयूवी SUV नेक्सन के लाइनअप में कुछ बदलाव किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से इसके कुछ वैरिएंट्स को हमेशा क लिए बंद कर दिया गया है। इसके बाद इन्हें वेबसाइट से भी हटा दिया गया है। कंपनी ने किन-किन वैरिएंट्स को बंद किया है। इसकी सारी जानकारी हम इस खबर में दे रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा नेक्सन कंपनी के जिन वैरिएंट्स को हमेशा के लिए बंद किया गया है। जिन वैरिएंट्स को बंद किया है उनके नाम कुछ इस प्रकार है एक्सजेड, एक्सजेड प्लस ऑप्शनल, एक्सजेडए एक्सजेडए, एक्सजेड प्लस ऑप्शनल डार्क और एक्सजेडए प्लस ऑप्शनल डार्क, प्लस ऑप्शनल शामिल हैं। इन वैरिएंट्स को कंपनी ने हमेशा के लिए बंद क्र दिया है।

बता दें इसको अभी-भी इस एसयूवी में 60 से ज्यादा वैरिएंट्स का विकल्प भी मिलता है। नेक्सन कार को पेट्रोल, डीजल के साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ ही ऑफर किया जाता है। इसके साथ ही नेक्सन में रेग्युलर वैरिएंट और डार्क, काजीरंगा, जेट एडिशन भी बिक्री के लिए अभी मौजूद हैं।

आप को बता दें टाटा की नेक्सन में काफी दमदार इंजन भी ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से इसके पेट्रोल वैरिएंट्स में 1.2 टर्बाचार्ज रेवट्रॉन दमदार इंजन मिलता है। और इसमें 120 पीएस की ताकत और 170 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट भी होता है। इसमें तीन सिलेंडर के पेट्रोल इंजन के साथ नेक्सन का मैनुअल वैरिएंट 17.57 किलोमीटर की एवरेज देती है।

इसका ऑटोमैटिक वैरिएंट एक लीटर पेट्रोल में लगभग 16.35 किलोमीटर का एवरेज देती है।नेक्सन में पेट्रोल के अलावा डीजल इंजन भी मिलता है। और इसमें 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज चार सिलेंडर का इंजन भी आता है। जिससे 110 पीएस और 260 न्यूटन मीटर का भी टॉर्क मिलता है। एक लीटर डीजल में मैनुअल ट्रांसमिशन वैरिएंट 21.19 किलोमीटर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली नेक्सन 22.07 किलोमीटर तक का एवरेज देती है।

नेक्सन कंपनी ने खुद को एक बेहद सुरक्षित एसयूवी SUV के तौर पर भी स्थापित किया है। बता दें टाटा नेक्सन ग्लोबल एनसीएपी से 5-स्टार एडल्ट सेफ्टी रेटिंग हासिल करने वाली वो पहली भारतीय कार थी। टाटा नेक्सन का भारतीय बाजार में कई एसयूवी के साथ भी मुकाबला होता है। साथ ही इनमें मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, महिंद्रा एक्सयूवी300 और किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, जैसी एसयूवी भी शामिल हैं।

Aadhya technology

ये भी पढ़े: अब मेटा में भी हुई कर्मचारियों की छंटनी, ख़तरे में है हजारों कर्मियों की नौकरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button