देश में टाटा मोटर्स द्वारा बहुत सी गाड़िया निकाली गयी है लेकिन अब टाटा कि गाड़ियों के चाहने वालो के लिए एक अच्छी खबर सामने आयी है जहां अब कंपनी इस साल हैचबैक के दो नए वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। जिसमे अब जल्द ही टाटा अल्ट्रोज CNG और अल्ट्रोज रेसर को इसी साल लॉन्च किया जाने वाला है और साथ ही इन दोनों मॉडल्स को 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस भी किया गया था।
सबसे पहली गाडी TATA ALTROZ CNG कि बात करे तो यह अपनी श्रेणी में पहली कार है, जिसमें आपको लीकेज डिटेक्शन तकनीक के साथ सिंगल एडवांस्ड ईसीयू (Engine Control Unit) और डायरेक्ट स्टेट CNG है। इतना ही नहीं यह फास्ट रिफ्यूलिंग, फ्यूल के बीच ही ऑटो स्विच और मॉड्यूलर फ्यूल फिल्टर जैसे बेहतरीन फीचर्स के साथ जल्द आने वाली है और इसका माइलेज भी 26 Km के आसपास होने वाला है।
TATA ALTROZ RACER
अब बात करे इसके दुसरे सेगमेंट कि तो ये है टाटा अल्ट्रोज रेसर (Tata Altroz Racer) और इसका मुकाबला Hyundai i20 N Line से होने वाला है जो 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन (118bhp) और 6-स्पीड iMT तथा 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स जैसे विकल्पों के साथ लॉन्च होने वाला है। इतना ही नहीं अल्ट्रोज रेसर में 1.2L, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा और 1,750rpm से 4,000rpm के बीच 170Nm पीक टॉर्क जनरेट करेगा जो 5,500rom पर 120PS पावर।
हालाँकि, यह आपको टर्बो-पेट्रोल यूनिट नेक्सन सबकॉम्पैक्ट मॉडल लाइनअप में भी उपलब्ध होने वाली है। साथ ही हैचबैक के रेसर वेरिएंट में आपको 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड सीट्स, वॉयस एक्टिवेटेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, 7 इंच का टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6 एयरबैग जैसे फीचर्स आपको इसमें उपलब्ध होने वाले है।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण