ऑटो

Tata द्वारा लॉन्च हुई 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग और कम कीमत वाली ‘सनरूफ’ वाली कार

Tata Altroz के नए CNG वेरिएंट को लॉन्च किया गया था और कंपनी द्वारा Altroz के सभी वेरिएंट्स को सनरूफ फीचर के साथ अपडेट किया गया है

भारत में टाटा मोटर्स द्वारा हाल ही में बाजार में अपनी मशहूर गाड़िया लायी जा रही है जिसमे एक और प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz के नए CNG वेरिएंट को लॉन्च किया गया था और इसमें अच्छी बात है की कंपनी द्वारा Altroz के सभी वेरिएंट्स को सनरूफ फीचर के साथ अपडेट किया गया है।

बता दें कि, Hyunadi i20 के बाद ये सेग्मेंट की दूसरी कार है, जिसमें आपको यह कम कीमत में बेहतरीब फीचर दिया गया है। साथ ही इसकी दिलचस्प बात ये है कि, ये सबसे किफायती कार भी है जो कि सनरूफ (Sunroof) फीचर के साथ पेश की गयी है। इस सनरूफ से लैस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 7.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गयी है।

इसके बारे में और बात करे तो अल्ट्रोज़ को अब पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ कुल 13 नए वेरिएंट्स में पेश किया गया है। Tata द्वारा Altroz में मिड-स्पेक XM+ ट्रिम से सनरूफ को शामिल किया गया है और यह पेट्रोल, टर्बो-पेट्रोल, डीजल और CNG पावरट्रेन में कुल 16 वेरिएंट में उपलब्ध होने वाली है।

इसके पावर की बात करे तो इसके इंजन मैकेनिज्म में किसी तरह का ज्यादा कोई बदलाव नहीं किया गया है और ये कार पहले की ही तरह 86hp वाले 1.2-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 90hp के पावर आउटपुट वाले 1.5-लीटर डीजल इंजन और 110hp के 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली है। हालांकि, इसमें 1.2 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड में 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प मिलने वाला है।

इतना ही नहीं TATA की प्रीमियम हैचबैक में आपको सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ कनेक्टेड कार टेक के साथ 7 इंच का एक बेहतरीन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने वाला है और इसमें एम्बिएंट लाइटिंग और क्रूज़ कंट्रोल भी दिया गया है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button