ऑटोदेश

टाटा मोटर्स ला रही है तीन एसयूवी को डॉर्क रेड एडिशन के साथ, जानें इनके फीचर्स

टाटा मोटर्स की ओर से तीन एसयूवी को अब नए अवतार में पेश किया गया है। इस कंपनी ने नेक्सन, हैरियर और सफारी को अब नए अवतार के साथ ही....

लॉन्च हुई अब तीन एसयूवी : आप को बता दें अब टाटा मोटर्स की ओर से तीन एसयूवी को अब नए अवतार में पेश किया गया है। इस कंपनी ने नेक्सन, हैरियर और सफारी को अब नए अवतार के साथ ही भारतीय बाजार में अब लॉन्च किया गया है।

अब आया नया डार्क रेड एडिशन : बता दें टाटा मोटर्स की ओर से हाल ही में सफारी और हैरियर के डार्क रेड एडिशन के लिए अभी बुकिंग भी शुरू की गई थी। इन तीन एसयूवी में कुल नेक्सन, हैरियर और सफारी एसयूवी को ही शामिल किया गया है। इनके लॉन्च के बाद अब तीनों SUV को डार्क रेड एडिशन में भी अब से खरीदा जा सकता है।

क्या हैं इनकी खूबियां
बता दें तीनों ही एसयूवी में अब डार्क रेड एडिशन को भी पेश किया गया है। और साथ ही इनमें कई नए और फीचर्स को भी दिया गया है। और इन फीचर्स में ADAS जैसे अन्य सेफ्टी फीचर को भी शामिल किया गया है। साथ ही इस एसयूवी के इंटीरियर में भी अब ब्लैक और रेड थीम को भी देखा जा सकता है।

साथ ही ब्लैक डैशबोर्ड और दरवाजों के साथ भी लाल रंग में सीटें और इसके दरवाजों पर कुछ इंसर्ट्स भी मिलते हैं। और वायरलेस चार्जर, साथ ही छह भाषाओं में 200 से भी ज्यादा वॉयस कमांड भी मिलता है, और इसकी डिस्प्ले के साथ एक एयर प्यूरीफायर भी है और वेंटिलेटिड सीट्स, पावर्ड ड्राइवर सीट के साथ मेमोरी फंक्शन भी है, पैनोरमिक सनरूफ, इसके आलावा 360 डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम, 17.78 सेमी डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 26.03 सेमी हरमन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, साथ ही एपल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो जैसे फीचर्स भी इसमें आप को मिलेंगे।

अन्य कंपनियों से भी मिल रही है चुनौती
अब टाटा को अन्य सभी कंपनियों की ओर से अब लगातार चुनौती मिल रही है। बता दें मारुति से लेकर महिंद्रा तक के सभी अपने वाहनों को अब लगातार अपडेट भी कर रही हैं और साथ ही उनमें नए-नए फीचर्स का भी ऑफर कर रही हैं। ऐसे में टाटा की बिक्री पर भी काफी असर हो सकता है। वहीं अब टाटा की कोशिश है की नए फीचर्स और नए एडिशन का ऑफर करके अपनी बिक्री बढ़ाने की पूरी कोशिश में है।

अगर तीनों एसयूवी की एक्स शोरुम कीमत की अगर बात करें तो इसमें डार्क रेड एडिशन वाली नेक्सन की एक्स शोरुम की कीमत 12.35 लाख रुपये रखी गई है। और डार्क रेड एडिशन के साथ आने वाली हैरियर की शुरूआती एक्स शोरुम की कीमत कुल 21.77 लाख रुपये रखी गई है और अब इसी थीम के साथ आने वाली सफारी की एक्स शोरुम की कीमत शुरूआत में 22.61 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।

Accherishtey यह भी पढ़ें:  पिता की बीमारी से तंग आकर बेटे ने की बेरहमी से हत्या, आरोपी बेटा गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button