टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार जल्द देगी भारत में दस्तक, सरकार से बातचीत

स्पोर्ट्स कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला वर्तमान समय में पावरफुल इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए जानी जाती है।

टेस्ला पिछले कई सालों से भारत में अपनी कार बेचने की ताक में है, लेकिन भारत सरकार कार इम्पोर्ट करने के खिलाफ है। सरकार चाहती है कि टेस्ला भारत में ही कार की मेनुफेक्चरिंग भी करें। इस बात पर सहमति नहीं बन पाने के कारण टेस्ला की कार भारत के बाजार में अबतक नहीं आ सकी। हालाँकि भारत सरकार भारत के लोगों पर टेस्ला की कार खीरदने पर कोई पाबन्दी नहीं लगा रखी है, इस कारण भारत में मुकेश अम्बानी, रितेश देशमुख, प्रशांत रुइया, पूजा बत्रा जैसे गिनती के लोगों के पास ही टेस्ला की कार है।

स्पोर्ट्स कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला वर्तमान समय में पावरफुल इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए जानी जाती है। टेस्ला के मुखिया एलन मस्क ने भारत में इसकी मेनुफेक्चरिंग यूनिट खोलने के लिए भारतीय सरकार के पास बातचीत का प्रस्ताव रखा है। भारत सरकार चाहती है कि मेड इन इंडिया के तहत कार का निर्माण भारत में किया जाए ताकि कार के कीमत पर नियंत्रण के साथ-साथ रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी बांकी है। यदि सरकार और टेस्ला की सहमति बनती है तो जल्द ही टेस्ला की कार का निर्माण भारत में शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़े: मात्र 854 रूपये में शानदार गेमिंग ईयरबड हुआ लांच, अभी खरीदें

Exit mobile version