महज़ 10 लाख रूपये में कंपनी ने उतारी Toyota Mini Fortuner, मिलेंगे 29 kmpl की माईलेज
अगर आप भी कम बजट में फॉर्च्यूनर लेने का सपना पूरा करना चाहते हैं तो निराश न होए क्योकि आप Urban Cruiser Hyryder कार सबसे बेस्ट ऑप्शन है

देश में बहुत से लोग गाड़ियों के शौक़ीन है। ऐसे में अब भारतीय बाजार में टोयोटा फॉर्च्यूनर और महिंद्रा थार का क्रेज तो बहुत ज्यादा देखा जाता है और हर किसी का एक सपना तो होता है कि उसके पास भी इन दो बड़ी गाड़ी टोयोटा फॉर्च्यूनर या महिंद्रा थारमें से एक गाड़ी हो।
लेकिन यह सपना पूरा होने के लिए सबसे बड़ी दिक्कत बजट की देखी जाती है। ऐसे में अगर आप भी कम बजट में फॉर्च्यूनर लेने का सपना पूरा करना चाहते हैं तो निराश न होए क्योकि आपके लिए टोयोटा की Urban Cruiser Hyryder कार सबसे बेस्ट ऑप्शन है।
ये इसलिए क्योकि दोनों के डिज़ाइन और फीचर्स में कोई ज्यादा फरक नहीं है जहां 4365mm लंबी यह कार Fortuner को आसानी से डिजाइन और लुक के मामले में अच्छी खासी टक्कर दे सकती है। वही फ्लैट बोनट के साथ इस कार मे ट्विन LED DRL देखने को मिलते हैं। साथ ही सामने की ओर इसमें आपको क्रोम ट्रीटमेन्ट के साथ हेग्जागोनल शेप जैसे बेहतरीन डिजाइन वाली ग्रिल भी मिलने वाली है।
साथ ही बात करे इसके फीचर्स की तो Toyota की Urban Cruiser Hyryder मे आपको 3 इंजन ऑप्शन देखने को मिलते जायेंगे जिसमें नियो ड्राइव, सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक और E-CNG शामिल हो रखे है। साथ ही Hyryder मे 9-इंच का एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है जिससे एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है।
कितनी है कीमत?
हालाँकि, बात करे इसकी कीमत की तो Fortuner की कीमत की लगभग एक तिहाई कीमत है लेकिन Urban Cruiser Hyryder की एक्स शोरूम कीमत ही 10.48 लाख रुपये से शुरू होती है और जो कि आपके टॉप माॅडल के चलते 18.54 लाख रुपये तक जाती है।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण