ऑटोदेश

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खूबियां जान टूट पड़े लोग, कुछ मिंटो में मिली 10 हजार बुकिंग

, ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर अभी आए हुए केवल कुछ घंटे ही हुए है, लेकिन इतना काम वक्त में भी 10,000 सड़े ज्यादा बुकिंग ले चूका है

यदि आप अपने लिए या किसी को तोहफा देने का सोच रहे है तो, इससे अच्छी चीज कोई हो ही नहीं सकती। बात दें, ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर अभी आए हुए केवल कुछ घंटे ही हुए है, लेकिन इतना काम वक्त में भी 10,000 सड़े ज्यादा बुकिंग ले चूका है। कंपनी में कल ही इसकी बुकिंग विंडो ओपन की थी, और ओपन करते ही ग्राहक ऐसे टूट कर पड़े। कंपनी ने अपना नया ई-स्कूटर पिछले महीने ही लॉन्च किया था।

इस स्कूटर की डिलीवरी देश के हर कोने-कोने में 7 सितंबर से शुरू होने का दावा भी किया है। कंपनी आज भी बुकिंग विंडो को ओपन रखेगी। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ ओला ऐप से भी बुक कर सकेंगे। ओला S1 की शुरुआती कीमत सिर्फ 99,999 रुपए है। इस ई-स्कूटर की रेंज 181Km तक और टॉप स्पीड 116km/h है।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग प्रोसेस

  • इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक करने के लिए कंपनी की वेबसाइट https://olaelectric.com/ पर जाए।
  • जिस मॉडल को आप बुक करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करके आगे बढ़ें।
  • अब आपको अपने शहर या एरिया का पिनकोड डालना है।
  • अगली विंडो पर आपको अपने फोन नंबर के साथ बहुत सी जानकारियां देकर बुकिंग प्रोसेस को पूरा करना है।
  • अब आपके सामने पेमेंट का ऑप्शन आएगा जिसको आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, UPI अकाउंट, नेट बैंकिंग से पेमेंट कर सकते हैं।
  • बुकिंग प्रोसेस पूरी होने के बाद कंपनी इसकी डिलीवरी के लिए आपसे खुद कांटेक्ट करेगी।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स:

यह ओला स्कूटर आपको 3 सेकेंड में 0 से 40 km की स्पीड देगा ओला ने S1 स्कूटर में 8.5 किलोवॉट पीक पावर जनरेट करने वाली मोटर लगाई है। इस मोटर को 3.9 किलोवॉट कैपेसिटी वाली बैटरी के साथ जोड़ा गया है। ये 0 से 40 किलोमीटर की स्पीड सिर्फ 3 सेकेंड में पकड़ती है। इसकी सबसे ज्यादा स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है। सिंगल चार्ज पर यह 181 किलोमीटर तक की रेंज देता है।

रिवर्स मोड भी मिलेगा:

इस ओला स्कूटर में रिवर्स मोड भी मिलेगा। इसकी सहायता से गाड़ी को पार्किंग में लगाने में आपको आसानी होगी। अगर किसी चढ़ाई वाली जगह पर स्कूटर को रोकना पड़ता है, इसमें आपको क्रूज कंट्रोल मिलेगा, इससे स्कूटर को एक ही स्पीड में चला पाएंगे। इसके फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक भी मिलेंगे।
Insta loan services

यह भी पढ़े: LPG Cylinder के दामों में हुई भारी गिरावट, जानिए नए रेट्स

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button