ऑटो
इन कारो पर मिल रहा है भारी भरकम डिस्काउंट, जानिए कीमत के साथ ऑफर्स
अगर आप कम कीमत में एक दमदार परफॉर्मेंस और बेहतर लुक वाली किफायती और सस्ती कार के तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है

अगर आप कम कीमत में एक दमदार परफॉर्मेंस और बेहतर लुक वाली किफायती और सस्ती कार के तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी कार्स ऑफर),Tata cars (टाटा कार्स ऑफर) और Hyundai Cars (हुंडई कार्स ऑफर) की उन कारों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिनकी शुरुआती दाम 5 लाख रुपये से भी कम है। ध्यान देने वाली बात यह है की इन कारों पर इस महीने भारी डिस्काउंट मिल रहा है। तो आइए नज़र डालते है इन कारों पर दिए जा रहे ऑफर्स पर :-
कारें | कुल डिस्काउंट | शुरुआती कीमत |
Maruti Suzuki Alto | 29,000 रुपये तक | 3.39 लाख रुपये |
Maruti Suzuki S-Presso | 28,000 रुपये तक | 4.25 लाख रुपये |
Maruti Suzuki Eeco | 22,500 रुपये तक | 4,63,200 रुपये |
Hyundai Santro | 28,000 रुपये तक | 4,89,700 रुपये |
Maruti Suzuki Ignis | 35,000 रुपये तक | 5.35 लाख रुपये |
Maruti Suzuki Celerio | 54,000 रुपये तक | 5.25 लाख रुपये |
Hyundai i10 Grand NIOS | 48,000 रुपये तक | 5,39,000 रुपये |
Tata Tiago | 23,000 रुपये | 5.39 लाख रुपये |
Maruti Suzuki WagonR | 44,000 रुपये तक | 5,44,500 रुपये |
Maruti Suzuki Swift | 29,000 रुपये तक | 5,91,900 रुपये |
Tata Tigor | 23,000 रुपये | 5,99,900 रुपये |
कार पर ये सभी ऑफर्स सीमित वक़्त के लिए है साथ ही ये अलग-अलग राज्यों और डीलरशिप्स पर बदल सकते हैं। इसके अलावा यहां दी गई कारो की कीमतें दिल्ली एक्स-शोरूम की हैं।
ये भी पढ़े: देश की सबसे सस्ती 5 इलेक्ट्रिक गाड़िया, सिंगल चार्ज पर देगी इतना Km