ऑटोदेश

कम कीमत और अच्छी एवरेज में लोगों की पहली पसन्द बनी ये पांच बाइक्स

भारत में कुछ ही ऐसी बाइक्स है जो सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं, जिनमे एक बेहतरीन एवरेज भी मिलता है। और साथ ही इनकी की कीमत भी काफी कम...

बता दे भारत में कुछ ही ऐसी बाइक्स है जो सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं, जिनमे एक बेहतरीन एवरेज भी मिलता है। और साथ ही इनकी की कीमत भी काफी कम रहती है।

टीवीएस की स्पोर्ट
यह एक ऐसी बाइक है जो काफी कम कीमत के साथ ही ज्यादा एवरेज भी देती है। इस बाइक में 109.7 सीसी का इंजन मिलता है, जिससे की इसको 8.18 बीएचपी और 8.7 न्यूटन मीटर का एक टॉर्क मिलता है। इस बाइक में तीन वैरिएंट और 7 रंगों के विकल्प में भी खरीदा जा सकता है। इस बाइक की एक्स शोरुम की कीमत केवल 53875 रुपये से शुरू होती है। और इस बाइक से करीब 70 किलोमीटर प्रति लीटर की एवरेज भी मिलती है।

हीरो एचएफ डीलक्स

HF Delux

इस बाइक में 97.2 सीसी का एक एयर कूल्ड फोर स्ट्रोक और सिंगल सिलेंडर ओएचसी का इंजन मिलता है। जिससे की 7.91 बीएचपी और 8.05 न्यूटन मीटर का टॉर्क भी मिलता है। और यह बाइक 4 वैरिएंट और 10 रंगों में भी उपलब्ध है। इसकी दिल्ली में कुल कीमत 60760 रुपये है और साथ इसके टॉप वैरिएंट की एक्स शोरुम की कीमत 67208 रुपये है। और इसे एक लीटर पेट्रोल में लगभग 65 किलोमीटर तक भी चलाया जा सकता है।

बजाज सीटी 110 एक्स

bajaj ct 110x

इस बाइक को एक लीटर पेट्रोल में करीब 70 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। और इसमें कंपनी की ओर से 115.45 cc का फोर स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन भी मिलता है, जिससे की 8.6 PS की पावर के साथ 9.81 न्यूटन मीटर का टॉर्क भी मिलता है। इस बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा तक जाती है और इसे बाइक को तीन कलर में ऑफर किया जाता है।

होंडा एसपी 125

honda sp

इस बाइक में 123.94 सीसी का फोर स्ट्रोक एक एसआई इंजन भी दिया जाता है। जिससे की इस बाइक को 8 किलोवाट की पावर के साथ इसको 0.9 न्यूटन मीटर का टॉर्क भी मिलता है। इस बाइक को 1 लीटर पेट्रोल में करीब 65 किलोमीटर तक भी चलाया जा सकता है। इसकी कुल कीमत 85131 रुपये है।

होंडा शाइन 100

honda shine

ये कंपनी इसमें 98.98 सीसी का एक इंजन देती है। जिससे की इस बाइक को 7500 RPM पर 5.43 किलोवॉट की पावर और साथ ही 8.05 न्यूटन मीटर का टॉर्क भी मिलता है। और बाइक का ये इंजन ओबीडी-2 कम्प्लाइंट का इंजन है। इस बाइक में 4 गियर का गियरबॉक्स भी दिया गया है इस सेगमेंट की बाइक को आप एक लीटर पेट्रोल में लगभग 70 किलोमीटर तक भी चलाया जा सकता है। और ऐसे में होंडा की ये शाइन 100 से 70 या उससे भी ज्यादा एवरेज देती है।

Accherishteyयह भी पढ़ें: दुल्हन के पिता व भाई ने गला दबा के मुंह में डाला तेजाब, महिलाओं ने भी की पिटाई

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button