ऑटो

टाटा की इन कारों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, क्या आपने उठाया लाभ?

इस होली आप टाटा के ऑफर का फायदा नही उठा पाए थे। तो आपकों उदास होने की जरूरत नही है। टाटा मोटर्स के सुपर सेवर ऑफर्स अब भी जारी है।

इस होली अगर आप टाटा की कार पर दिए जा रहे ऑफर का फायदा नही उठा पाए थे। तो आपकों उदास होने की जरूरत नही है।

आपकों बता दे कि टाटा मोटर्स के सुपर सेवर ऑफर्स अब भी जारी है। टाटा मोटर्स अपनी कुछ कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही है।

जानकारी के अनुसार, कंपनी की तरफ से इन गाड़ियों पर कैश डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज बोनस भी शामिल हैं। टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी 5 गाड़ियों पर ज्यादा डिस्काउंट दे रही है।

कार का नाम

डिस्काउंट

शुरूआती कीमत

Tata Harrier45,000 रूपये तक14.53 लाख
Tata Safari40,000 रूपये तक15.02 लाख
Tata Tiago23,000 रूपये तक5.22 लाख
Tata Nexon20,000 रुपये तक7.43 लाख
Tata Tigor23,000 रूपये तक5.82 लाख

इन गाड़ियों में टाटा टियागो, टिगोर, टाटा नेक्सन, टाटा हैरियर और सफारी जैसी गाड़ियों शामिल हैं। टाटा मोटर्स की तरफ से 6 गाड़ियो पर डिस्काउंट नहीं मिल रहा।

इनमें टाटा पंच और टाटा अल्ट्रॉज शामिल हैं। इस लिस्ट में टाटा की दो सीएनजी और दो इलेक्ट्रिक कारें भी शामिल हैं। इनमें टाटा टियागो सीएनजी, टाटा टिगोर सीएनजी, टाटा नेक्सन ईवी और टाटा टिगोर ईवी शामिल हैं।   

इसी के साथ आपकों ये भी बता दे कि यह ऑफर्स केवल 31 मार्च तक के लिए ही है। इसके बाद गाड़ियों के दाम वापस बढ़ने की संभावना है। 

Vishalgarh Farms

ये भी पढ़े: जल्द ही बिकने जा रहे है ये 2 सरकारी बैंक, सरकार की तैयारी हुई पूरी

Aanchal Mittal

आँचल तेज़ तर्रार न्यूज़ में रिपोर्टर व कंटेंट राइटर है। इन्होने दिल्ली के सोशल व प्रमुख घटनाओ पर जाकर रिपोर्टिंग की है व अपनी कवरेज में शामिल किया है। आम आदमी की समस्याओ को इन्होने अपने सवालो द्वारा पूछताछ करके चैनल तक पहुँचाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button