जैसे कि आपको पता है देश में बहुत से लोग है जिनको Royal Enfield कि बुलेट बाइक पसंद है। ऐसे में उन लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आयी है जहां Royal Enfield द्वारा नई बाइक्स लॉन्च कि गयी है जिसमे नए इंटरसेप्टर 650 की कीमत 3.03 लाख रुपये से 3.31 लाख रुपये के बीच हैं। देखा जाये तो पिछले मॉडल की तुलना में इस वाली में लगभग 16,000 रुपये अधिक हैं।
वहीं दूसरी तरफ देखे तो अपडेटेड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की कीमत 3.19 लाख रुपये से 3.45 लाख रुपये के बीच है और इस तरह से यह पहले की तुलना में लगभग 14,000 रुपये महंगी हो गई है और सभी कीमतें एक्स-शोरूम बताई गयी हैं।
साथ ही अब फीचर्स कि बात करे तो दोनों बाइक्स में 648cc पैरेलल-ट्विन इंजन है और वो इसमें 47.5bhp और 52Nm जनरेट करता है। साथ ही बात करे इसके अपडेटेड वर्जन कि तो पुराने हैलोजन रिफ्लेक्टर यूनिट के बजाय एलईडी हेडलैंप (सुपर मेटियोर 650 वाला) है। साथ ही नए एल्युमिनियम स्विच क्यूब्स है, जिन्हें सुपर मीटियर से लिया गया है।
रिपोर्ट्स के चलते इस अपडेटेड RE interceptor 650 में रेगुलर 5 कलर ऑप्शन के साथ दो और नए कलर ऑप्शन- ब्लैक रे और बार्सिलोना ब्लू के साथ उलब्ध होगी। ऐसे में बाइक में Ceat टायर्स दिए गए हैं और नई इंटरसेप्टर के हैंडलबार पर बाईं ओर USB चार्जिंग पोर्ट भी आपको उपलब्ध कराये जाएगी। वही नई रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में भी हैलोजन रिफ्लेक्टर हेडलैंप की जगह नई LED यूनिट दी गई है।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण