जल्द लॉन्च होगी 7 सीटर वाली Renault की ये SUV, जानिए कीमत और फीचर्स

ऐसे में डस्टर की डिमांड को देखते हुए कंपनी ने उसका अपडेटेड मॉडल लाने की तैयारी कर रही है जिसमे आपको नए फीचर्स देखने को मिलेंगे

भारतीय बाजार में दमदार गाड़िया वो भी कम कीमत का बहुत ज्यादा क्रेज है जिसमे एक गाडी डस्टरजरूर आती है। ऐसे में डस्टर की डिमांड को देखते हुए कंपनी ने उसका अपडेटेड मॉडल लाने की तैयारी कर रही है जिसमे आपको नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। जानिए पूरी खबर

बता दें कि मॉड्यूलर CMF-B प्लेटफॉर्म पर बेस्ड नेक्स्ट जेन की रेनॉल्ट डस्टर पूरी तरह से 2024 से 25 के बीच भारत में लॉन्च हो सकती है। जानकारी के मुताबिक Duster बनाने वाली कंपनी रेनॉल्ट ने कार निर्माता कंपनी निसान से न्यू CMF-B प्लेटफॉर्म को लाने के लिए एलायंस किया है और इसी को देखते हुए दोनों कंपनियां मिलकर अब कि बार भारत में 4,000 करोड़ का निवेश करने वाली है जिसमे Next Gen Duster समेत कई प्रोडक्ट मार्केट में लॉन्च होने कि संभावना हैं।

हालाँकि, दूसरी जेन डस्टर की बात करें तो यह CMF-B आर्किटेक्चर बेस्ड 7-सीटर SUV मॉडल है जो मिड साइज की 5-सीटर एसयूवी और 7-सीटर एसयूवी के आने की ज्यादा संभावना है। वही फ्रेंच ऑटो प्रमुख अगले साल तक अरकाना (Captur Based) लाएगी।

Renault Nissan Alliance भारतीय बाजार के लिए काफी बेहतर साबित हो सकता है क्योकि रेनॉल्ट के लिए भारत अत्यधिक प्राथमिकता वाले बाजारों में से एक माना जा रहा है। साथ ही कंपनी ने ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिए नए मॉडलों के साथ अगले तीन सालों में अपने प्रोडक्शन को भी बढ़ाने की तैयारी में जुटे हुए है।

ये भी पढ़े: अब दिल्ली में बड़ा सकेंगे मकान की एक और मंजिल, MCD ने दी मंजू

Exit mobile version