जबरदस्त रेंज और कम कीमत में लॉन्च हुआ ये किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर

इसमें बैटरी के पास एक फैन लगाया गया है और वो जब स्कूटर चलता है तो ये फैन ऑन हो जाता है जिससे बैटरी को पूरी तरह से ठंडा रखा जा सके

भारतीय बाजार में अब इलेक्ट्रिक स्कूटर का दौर चल रहा है और इसी को देखते हुए अब एक और नए मॉडल की एंट्री हो गयी है जिसमे अब BGAUSS द्वारा अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर C12i EX को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया गया है। इसके आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से सजे इस स्कूटर को आप सिर्फ 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) के इंट्रोडक्ट्री प्राइस पर खरीद सकते है। साथ ही कंपनी का ये भी दावा है कि, डेली कम्यूट के लिए ये स्कूटर बेहद ही सूटेबल है जो बेहतर रेंज के साथ ही एक एडवांस फीचर्स से लैस जाने वाला है। लेकिन ये भी जान ले की इंट्रोडक्ट्री प्राइस केवल 19 सितंबर 2023 तक के लिए ही लागू रहने वाला है।

बता दें की BGAUSS C12i EX को इस बार ख़ास तौर पर अर्बन मोबिलिटी को ध्यान में रखकर ही तैयार किया गया है और कंपनी ने इस स्कूटर में 2.0 kWh की क्षमता का ही लिथियम बैटरी पैक दिया गया है और साथ ही कंपनी का दावा है कि, ये स्कूटर सिंगल चार्ज में आपको 85 Km तक का ड्राइविंग रेंज देने वाली है और इसकी बैटरी IP67 रेटेड है, यानी कि ये बैटरी डस्ट, हीट और वॉटर से खुद को पूरी तरीके से सुरक्षित रखती है और बात करे तो बैटरी को फुल चार्ज होने में कम से कम 4 घंटा 30 मिनट का समय लगेगा।

वही इसके बारे में आगे और बात करे तो इसमें बैटरी के पास एक फैन लगाया गया है और वो जब स्कूटर चलता है तो ये फैन ऑन हो जाता है जिससे बैटरी को पूरी तरह से ठंडा रखा जा सके क्योकि आज कल कई ऐसे मामले देखने को मिले हैं जिसमें बहुत जल्दी बैटरी हीट के चलते स्कूटरों में सीधा आग लगने की घटनाएं हो जाती हैं और इस लिहाज से ये फीचर थोड़ा उपयोगी साबित होता दिखेगा ।

हालाँकि, अब बात करे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की तो इस में कंपनी द्वारा 23 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज स्पेस दिया है, जिसमें आप अपना सामन आसानी से दो फुल साइज हेलमेट रख सकते हैं। वही इसके अलावा 774mm का एक्स्ट्रा कम्फर्टेबल सीट भी इसमें उपलब्ध है, जो कि राइडिंग को आरामदायक बना देगा। साथ ही स्कूटर के फ्रंट में भी आपको स्टोरेज स्पेस देखने को मिलता है और कुछ अन्य फीचर्स में USB चार्जिंग पोर्ट, चार्जिंग कनेक्टर, फ्रंट में टेलेस्कोपिक सस्पेंशन, LED हेडलाइट, 155mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, पीछे की तरफ शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन भी इसमें उपलब्ध हैं।

Accherishtey

ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम

Exit mobile version