ऑटो

Toyota Fortuner को टक्कर देने आ रही है Nissan की ये गजब SUV, ये है फीचर्स

नई एक्स-ट्रेल लॉन्च होती है तो यह भारत में कंपनी की पहली ई-पावर हाइब्रिड कार होने वाली है, जिसमें माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड का ऑप्शन मिलने वाला है

देखा जाए तो अभी के समय मे भारतीय कार बाजार में टोयोटा फॉर्च्यूनर की टक्कर का कोई भी नहीं है और इसका दबदबा और रुतबा अलग ही लोगों में फैला हुआ है। लेकिन, अब Nissan द्वारा एक नई एसयूवी को जल्द ही भारतीय मार्किट में लाने की तैयारी में है, साथ ही ये भी बोला जा रहा है की यह SUV बाजार में Toyota Fortuner को टक्कर दें सकती है।

बता दें कि अपने सेगमेंट में जो पकड़ अभी फॉर्च्यूनर ने बना रखी है शायद ही उसे टक्कर दे पाना आसान नहीं होगा। लेकिन बीते साल निसान द्वारा एक्स-ट्रेल SUV को पेश किया था और इसे साथ X-Trail को सड़कों पर भी टेस्टिंग के लिए टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। लेकिन, कंपनी की ओर से इसे अभी लॉन्च करने को लेकर कोई स्पष्ट टाइमलाइन नहीं बताई गई है। मगर दूसरी तरफ उम्मीद की जा रही है इसे इसी साल लॉन्च किया जाने वाला है।

ऐसे में अगर नई एक्स-ट्रेल लॉन्च होती है तो यह भारत में कंपनी की पहली ई-पावर हाइब्रिड कार होने वाली है और ये ग्लोबल लेवल पर SUV को 1.5L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होने वाली है, जिसमें माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड का ऑप्शन आपको मिलने वाला है।

वहीं, इसके बारे में और बात करे तो इसमें आपको ई-पावर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन में भी मिलेगा और 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन आने वाला है, साथ ही आपको इसमें 2WD और AWD ड्राइवट्रेन का ऑप्शन भी मिलने वाला जिसमे 2WD और 4WD सेटअप के साथ, यह क्रमशः 300Nm/204PS और 525Nm/213PS आउटपुट दे सकती है। ऐसेमे इसकी खास बात है कि यह 8 – 7 सेकंड में 0 से 100 Km प्रति घंटे की रफ्तार तुरंत ही हासिल कर लेती है।

हालाँकि, अगर इसे भारत में लॉन्च किया जाने वाले है तो इसमें ADAS, 12.3 इंच वाले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 12.3 इंच वाले डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360 डिग्री कैमरा, ट्राई-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 10.8 इंच हेड-अप डिस्प्ले (HUD), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और LED हेडलैंप जैसे तमाम बेहतरीन फीचर्स आपको मिलने वाले है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button