ऑटोटेक

6 लाख की इस कार ने सबको चटाई धूल, खरीदने के लिए टूट पड़े लोग

हम आपको जिस कंपनी बताने जा रहे हैं, वह सिट्रॉन है। बता दे की फ्रांस की कार निर्माता Citroen भारत में इतनी जल्दी एंट्री करने वाली सबसे नई...

नवंबर माह, वर्ष 2022 कार कंपनियों के लिए बहुत अच्छा साबित हुआ है। इस महीने में कार कंपनियों की बिक्री में काफी अच्छा उछाल देखा गया है। आपको बता दे की मारुति सुजुकी से लेकर, Hyundai, टाटा मोटर्स, स्कोडा और साथ ही एमजी मोटर इंडिया जैसी बड़ी बड़ी कंपनियों की बिक्री सालाना आधार पर अच्छी बढ़ी है।

जहां मारुति सुजुकी ने कुल 20.7%, और Hyundai ने 29.7% और Kia Motors ने कुल 69.0% ग्रोथ दर्ज की। और वहीं Skoda कार की बिक्री सालाना आधार पर कुल 101.9% बढ़ी है। लेक्लिन आपको बता दे की इन सब कंपनियों को पछाड़ते हुए एक कार कंपनी ऐसी भी रही, जिसने कुल 1486% की ग्रोथ दर्ज की है।

इस कंपनी ने सबको पछाड़ दिया

हम आपको जिस कंपनी बताने जा रहे हैं, वह सिट्रॉन है। बता दे की फ्रांस की कार निर्माता Citroen भारत में इतनी जल्दी एंट्री करने वाली सबसे नई कंपनियों में से एक कंपनी है। बता दे की यह कंपनी फिलहाल अभी भारतीय बाजार को समझने का काम कर रही है और भारत में सिट्रॉन बस दो गाड़ियों Citroen C5 Aircross और साथ ही Citroen C3 की बिक्री कर रही है। लेकिन इन दो गाड़ियों की बदौलत ही कंपनी ने काफी अच्छी ग्रोथ दर्ज की है।

अकेली कार ने मचाया धमाल

आपको बता दे की इस ख़ास कार कंपनी ने नवंबर माह में कुल 825 कारों की बिक्री की है, जो नवंबर माह, वर्ष 2021 में बेची गई कुल 52 कारों के मुकाबले 1486.5% का बदलाव है। इस कंपनी की बिक्री में सबसे ज्यादा योगदान Citroen C3 का रहा है। और इसके साथ ही नवंबर महीने में सी3 हैचबैक की कुल 804 यूनिट्स बिकी है।

और वहीं अक्टूबर महीने में कुल 1180 यूनिट्स, सितंबर महीने में कुल 1354 यूनिट्स और इसके साथ ही अगस्त महीने में कुल 825 यूनिट्स बिकी थी। आपको बता दें कि इस काम कीमत वाली कार के जरिए सिट्रॉन ने सीधा टाटा और साथी ही मारुति को टक्कर दी थी। इस कार की कुल कीमत 5.88 लाख रुपये से शुरू होती है और कुल 8.15 लाख रुपये तक जाती है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: शराब के नशे में व्यक्ति ने आवारा कुत्ते से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Gagandeep Singh

गगनदीप सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। जहां ये दिल्ली से जुड़ी सारी क्राइम की खबरें निडर होकर अपने लेख से लोगों तक पहुंचाते है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button