ऑटोदेश

जल्द लांच होने वाली है इलेक्ट्रिक अवतार में मारुती की ये गाडी, सामने आया लुक

अब हर कंपनी ई - वाहन निकालना शुरू कर रही है, ऐसे में मारुती भी लोगों की मनपसंद कार सुजुकी वैगन आर को अब इलेक्ट्रिक मोड में जल्द ला रही है

देश में अब इलेक्ट्रिक वाहनों कि लहर चल रही है जहां अब सरकार चाहती है कि लोग प्रदूषण को कम करने के लिए ई – वाहनों कि तरफ ज्यादा आकर्षि हो और पेट्रोल – डीज़ल को आने वाल समय में जल्द ही खत्म कर दें। ऐसे में अब हर कंपनी ई – वाहन निकालना शुरू कर रही है। ऐसे में मारुती भी लोगों कि मनपसंद कार सुजुकी वैगन आर को अब इलेक्ट्रिक मोड में जल्द ला रही है।

बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहनों में जल्द ही मारुती सुजुकी वैगन आर जुड़ने वाली है क्योकि एक बार फिर इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कंपनी इस कार की टेस्टिंग लंबे समय से कर रही है जिससे यह पक्का किया जा सके कि यह कार ICE इंजन वाले मॉडल की तरह भरोसेमंद हो सके। इस टेस्टिंग में साफ़ देखा गया है कि ईवी के डिज़ाइन को लगभग अंतिम रूप दिया जा रहा है। नियमित ICE wagonR, इलेक्ट्रिक हैचबैक में एक ही साइड प्रोफाइल है लेकिन फ्रंट लुक में बदलाव किया गया है।

क्या है इसमें बदलाव ?

इस नई EV में नई हेडलाइट्स हैं जबकि रेडिएटर ग्रिल को स्लिम ब्लैंकिंग ट्रिम पीस से बदल दिया गया है जो लाइट यूनिट्स को जोड़ता है, जिसमें इंटिकेटर इंटिग्रेटेड हैं। इतना ही नहीं इस गाडी में नया फ्रंट बंपर दिया गया है जो फॉग लाइट से घिरा हुआ है, और पीछे के बम्पर को भी पूरी तरह से नया रूप दिया गया है। हालांकि इस मारुति वैगन आर ईवी के इंटीरियर की कोई भी तस्वीर अभी सामने नहीं आई है।

साथ ही इसकी कीमत कि बात करे तो अभी उसका कोई अंदाज़ा नहीं लगाया गया है लेकिन कंपनी इस कार की अग्रेसिव प्राइसिंग कर सकती है जिससे मार्केट में बाकी प्लेयर्स को टक्कर दी जा सकेगी।

Aadhya technologyये भी पढ़े: वाहन में लगी है ये चीज़े तो भरना पड़ेगा 10 हज़ार का चालान, जानिए नए नियम

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button