ऑटो

Maruti द्वारा लॉन्च हो गयी CNG वाली ये धांसू SUV, सिर्फ इतनी है कीमत

बता दें कि नई Maruti Fronx में आपको 1.2-लीटर के-सीरीज डुअलजेट, डुअल VVT इंजन के साथ फैक्ट्री-फिटेड CNG किट दी गई है

Maruti Suzuki द्वारा भारतीय मार्किट में बहुत सी नई गाड़िया पेश कि जा रही है और इसके चलते अब अच्छी खबर सामने आयी है जहां मारुती द्वारा Fronx क्रॉसओवर का CNG वर्जन लॉन्च कर दिया गया है। ऐसे में अब फ्रोंक्स CNG दो वेरिएंट्स- सिग्मा और डेल्टा में उपलब्ध होने वाली है, जिनकी कीमत कुल 8.41 लाख रुपये और 9.27 लाख रुपये होने वाली है।

बता दें कि नई Maruti Fronx में आपको 1.2-लीटर के-सीरीज डुअलजेट, डुअल VVT इंजन के साथ फैक्ट्री-फिटेड CNG किट दी गई है। सतह ही इस सीएनजी मोड में आपको इंजन 6000rpm पर 77.5PS पावर और 4,300rpm पर 98.5Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है और इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से सीधा जोड़ा गया है।

इसके बारे में और बात करे तो CNG पर यह 28.51 Km/किलोग्राम का माइलेज देने में सक्षम नज़र आने वाली है और अगर पेट्रोल मोड की बात करें तो यह इंजन 6,000rpm पर 89bhp और 4,400rpm पर 113Nm पीक टॉर्क जनरेट करता नज़र आएगा है। वही पेट्रोल में 5-स्पीड मैनुअल के साथ ही mmt का ऑप्शन भी मिल सकता है।

साथ ही नई फ्रोंक्स CNG लॉन्च करने के साथ ही मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो में अब सीएनजी कैटेगरी में ये 15 मॉडल शामिल हो गया हैं और कीलेस एंट्री एंड गो, ऑटोमैटिक एसी, फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री, एंट्री-लेवल सिग्मा वेरिएंट हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, रिवर्स पार्किंग सेंसर, डुअल एयरबैग,हिल होल्ड असिस्ट, ईएसपी और रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स के साथ उपलब्ध होने वाली है।

हालाँकि, डेल्टा वेरिएंट में ORVM पर आपको वायरलेस ऐप्पल कारप्ले, स्टीयरिंग व्हील-माउंटेड कंट्रोल, टर्न इंडिकेटर्स और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, वॉयस असिस्ट फीचर्स, ओटीए अपडेट, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर के साथ अन्य और भी फीचर्स मिलने वाले हैं।

Accherishtey

ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button