5 लाख रुपये से भी कम कीमत में लॉन्च हुई ये इलेक्ट्रिक कार, फुलचार्ज में चलेगी 200 KM
मुंबई बेस्ड स्टार्टअप PMV Electric ने अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार EaS-E को लॉन्च किया है, साथ ही यह एक माइक्रो-इलेक्ट्रिक कार है

इलेक्ट्रिक वाहनों के चाहने वाले बहुत समय से ऐसी इलेक्ट्रिक गाड़ी का इंतज़ार कर रहे थे जो सस्ती भी हो और किफायती भी तो इसी के चलते अब सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ी का इंतज़ार हुआ खत्म क्योकि भारत कि सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हो गई है। जानिए पूरी खबर
बता दें कि मुंबई बेस्ड स्टार्टअप PMV Electric ने अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार EaS-E को लॉन्च किया है। साथ ही यह एक माइक्रो-इलेक्ट्रिक कार है, जिसे EaS-E नाम कंपनी द्वारा दिया गया है और इसकी कीमत कि बात करे तो इसकी कीमत 4.79 लाख रुपये (ex-showroom) रखी है। लेकिन अभी के लिए यह कीमत शुरुआती 10 हजार ग्राहकों के लिए ही होगी। वही दूसरी तरफ लॉन्चिंग से पहले ही इस गाड़ी को 6000 बुकिंग मिल चुकी है और ग्राहक इस गाड़ी को कंपनी की वेबसाइट से बुक कर रहे हैं।
PMV Eas-E electric car launched
Price is 4.79 Lakh Rupees
200KM range#PMV #ElectricCars pic.twitter.com/72mhwJOGiI— Vishal Ahlawat (@vishalahlawat92) November 16, 2022
ऐसे में यह भारत कि सबसे सस्ती होने के साथ सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार भी है. जो PMV द्वारा बनाई गयी है
। साथ ही इसकी मुख्या बैटरी कि बात करे तो Eas-E इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज में 200 KM तक की बेहतरीन रेंज ऑफर करती है। जहां इसकी टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटे की है और साथ ही PMV Eas-E इलेक्ट्रिक स्मार्ट कार को मोबाइल फोन के जरिए नियंत्रित भी किया जा सकता है।
इतना ही नहीं इस गाडी में आपको IP67 रेटिंग के साथ 10 Kwh का लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी पैक मिलता है जो इस इलेक्ट्रिक कार को PMSM इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित किया जाएगा, जिसमें 10kw की पावर के साथ 500 Nm का टार्क मिलता है।
ये है फीचर्स
साथ ही PMV का ये भी दावा है कि Eas-E इलेक्ट्रिक कार की परिचालन लागत 75 पैसे/किमी से कम है। ऐसे में इस छोटी सी गाडी में आये बेहतरीन फीचर्स कि बात करे तो इलेक्ट्रिक कार में ऑन बोर्ड नेविगेशन के साथ क्रूज कंट्रोल, रिमोट पार्किंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। वही कंपनी ने स्मार्ट कार की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया है और कार में हाई स्ट्रेंथ शीट मेटल के साथ एयरबैग और सीटबेल्ट उपलब्ध किया है।
ये भी पढ़े: अब दिल्ली में बड़ा सकेंगे मकान की एक और मंजिल, MCD ने दी मंजूरी