इस महीने लॉन्च हो रही है बेहतरीन लुक के साथ ये इलेक्ट्रिक SUV, जानिए पूरी डिटेल्स
इसी के चलते Praviag Dynamics कंपनी भी एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक वाहन निकाल रही है जो इसी महीने लॉन्च होने वाली है

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का दौर चल रहा है जिसके चलते उसी कि तरफ बढ़ रहे है और पेट्रोल – डीज़ल कि गाड़ियों को जल्द ही खत्म कर रहे है। ऐसे में सभी कंपनिया अब अपनी इलेक्ट्रिक गाड़िया निकाल रही है और इसी के चलते Praviag Dynamics कंपनी भी एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक वाहन निकाल रही है जो इसी महीने लॉन्च होने वाली है।
बात दें कि बेंगलुरु में स्थित एक स्टार्ट-अप कंपनी Praviag Dynamics द्वारा भारतीय बाजार के लिए अपनी पहली इलेक्ट्रिक पेशकश तैयार की जा रही है जिसका नाम Defy रखा गया है। दरअसल, Pravaig ने पहले एक इलेक्ट्रिक सेडान का प्रदर्शन किया था लेकिन वह एक प्रोटोटाइप थी और Defy एक तैयार लग्जरी SUV है जो इस नवंबर महीने की 25 तारीख को लॉन्च की जाएगी। ये Defy एक बड़े साइज की SUV है और इसका उद्देश्य एक फ्लैगशिप SUV की सभी विशेषताओं को कम कीमत पर लग्ज़री SUVs के समान खूबियों के साथ मार्किट में लाना है।
क्या होगी इसकी खासियत?
रिपोर्ट्स की माने तो Defy में एक बड़ा बैटरी पैक और यह एक ऑल व्हील ड्राइव वाले एक डुअल-मोटर लेआउट के साथ आएगी। इतना ही नहीं रेंडरिंग शार्प स्टाइल को दिखाता है, लेकिन एक क्रॉसओवर होने के बजाय यह SUV शानदार लुक के साथ एक वाइड और मस्कुलर डिज़ाइन के साथ आती है। साथ ही इस SUV में एक बड़ी आपको टचस्क्रीन, डिजिटल डिस्प्ले और डेवियलेट साउंड सिस्टम के साथ ऑटोनॉमस सहित कई फीचर्स देखने को मिलेंगे।
इसी के साथ ओटीए अपडेट के साथ सॉफ्टवेयर बेस्ड फीचर्स और कॉस्टमाइजेशन पर ध्यान केंद्रित किया गया है और इसे भविष्य में 5 जी से 6 जी पर आसानी से अपग्रेड करने की क्षमता और लेटेस्ट तकनीक के साथ अपडेट भी किया जा सकता है। ऐसे में ख़ास बात की वैकल्पिक लग्ज़री फ़ीचर के तौर पर इसमें फोल्ड-आउट टेबल होंगे।
कब हो रही है लॉन्च?
हालाँकि, प्रवीग एक अलग तरीके से कारों की सर्विस और तकनीकी फीचर्स के लिए हाई क्वॉलिटी प्राइवेसी पर भी काम कर रही है और इसके लॉन्च होने की तारीख बताये तो ये 25 नवंबर को लॉन्च होने वाली है और बाकि अधिक डिटेल्स और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया जाएगा।
ये भी पढ़े: मारुती ने निकाली अपनी सबसे सस्ती 7 सीटर कार, 5 लाख से भी कम कीमत में उपलब्ध