जल्द लॉन्च होने वाला है 15 मिनट में फुल चार्ज होने वाला ये इलेक्ट्रिक व्हीकल, इतनी है कीमत
अब कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Altigreen ने एक्सपोनेंट एनर्जी के साथ जुट कर एक नया इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर लॉन्च किया है

इलेक्ट्रिक वाहनों का दौर चल रहा है और अब इस केटेगरी में दोपहिये और गाड़िया सभी कंपनी द्वारा निकाली जा रही है लेकिन हाल ही में अब एक खबर सामने आयी है जहां कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Altigreen ने एक्सपोनेंट एनर्जी के साथ जुट कर एक नया इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर लॉन्च किया है। जानिए पूरी खबर
बता दें कि इस इलेक्ट्रिक वाहन को neEV Tez नाम दिया है और इसकी शुरुआती कीमत कि बात करे तो वह ₹3,55,000 बताई जा रही है। जिसमे ये 8.2kWh का बैटरी पैक के साथ आएगी और खास बात है कि यह कार्गो थ्री-व्हीलर ईवी एक बार चार्ज करने के बाद 98 किलोमीटर की बेहतरीन रेंज आपको उपलब्ध कराएगा, जबकि इसकी सिटी ड्राइव रेंज 85 किलोमीटर की बताई जा रही है। साथ ही इसको सबसे तेज चार्ज होने वाला इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर भी बोलै जा रहा है।
रिपोर्ट्स कि माने तो इसे कंपनी के चार्जिंग नेटवर्क पर 15 मिनट में 0 से 100% तक पूरा चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का मानें तो यह दुनिया का सबसे तेज चार्ज होने वाला थ्री-व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन बताया जा रहा है। साथ ही NeEV Tez को पांच साल या एक लाख किलोमीटर की वाहन वारंटी और पांच साल या 1.56 लाख किलोमीटर की अभूतपूर्व बैटरी वारंटी भी मिलेगी जो इस वाहन को और लंबे समय तक चलाएगी।
4 महीने पहले हुई साझेदारी
हालाँकि, अल्टिग्रीन और एक्सपोनेंट दोनों ने ही अगस्त 2022 में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए रैपिड चार्जिंग डिवेलप करने के लिए एक दुसरे से साझेदारी की थी और अब इस पार्टनरशिप के चलते आने वाला पहला प्रोडक्ट neEV Tez है। वही इस वाहन कि ख़ास बात एहि है कि इसमें एक्सपोनेंट की लिक्विड-कूल्ड बैटरी है जो 15 मिनट के भीतर 0-100% चार्ज हो सकती है।
वही कंपनी की मानें तो इसे सभी व्यवसाय मालिकों को ध्यान में रखते हुए उसी डिज़ाईन में बनाया गया है और यह खासतौर पर लॉजिस्टिक्स स्पेस में इस्तेमाल किया जाने वाला है। इतना ही नहीं कंपनी का लक्ष्य बेंगलुरु में पहले चरण के रूप में 2,000 यूनिट्स बेचने का बना हुआ है और वही एक्सपोनेंट का लक्ष्य प्रत्येक शहर में कम से कम 100 ई-पंपों को भी तैनात करना है, जो बेंगलुरू से शुरू होगा।
ये भी पढ़े: गाड़ियों के लिए फिर से बदला गया है नंबर प्लेट सिस्टम, लगाई जाएगी Toll Plate