
बीते लंबे वक्त से हुंडई देश की दूसरी सबसे अधिक कार बेचने वाली कंपनी बनी हुई है और नवंबर महीने में भी ऐसा ही हाल रहा है। मारुति सुजुकी इंडिया और हुंडई मोटर बीते महीने में सबसे अधिक कार बेचने वाली कंपनी रही हैं और आकड़ों को देखें तो मारुति सुजुकी कंपनी ने नवंबर में 1.32 लाख से अधिक वाहनों की थोक बिक्री की, वहीं इस दौरान हुंडई कंपनी ने 48,002 यूनिट्स बेची हैं।
कंपनी ने पिछले वर्ष की समान अवधि में बेची गई 37,001 की तुलना में हुंडई कंपनी ने 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। आइएआपको बताते है हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली तीन कारों के बारे में।
1. Hyundai Creta Car
हुंडई क्रेटा कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कार बनी हुई है। यह देश की सबसे अधिक बिकने वाली मिड-साइज एसयूवी भी है। नवंबर, वर्ष 2022 में क्रेटा की 13,321 यूनिट्स बिकी हैं, जो पिछले वर्ष नवंबर की 10,300 यूनिट्स के मुकाबले 29 फीसदी की ग्रोथ है और क्रेटा की कुल कीमत 10.44 लाख रुपये से शुरू होती है और फिर 18.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
2. Hyundai Venue Car
यह कंपनी की दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार रही है। नवंबर, वर्ष 2022 में वेन्यू की कुल 10,738 यूनिट्स बिकी हैं, जो पिछले वर्ष नवंबर के मुकाबले 35 फीसदी अधिक है। हुंडई की इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की कुल कीमत 7.53 लाख रुपये से शुरू होती है। वेन्यू का मुकाबला टाटा नेक्सॉन, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा और साथ ही किआ सोनट के साथ रहता है।
3. Grand i10 Nios Car
यह हुंडई की सबसे सस्ती कारों में से एक कार है। इस कार की कीमत 5.39 लाख रुपये से शुरू होती है। बीते महीने हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस कार की 7,961 यूनिट्स बिकी हैं, जो नवंबर, वर्ष 2021 में बेची गई 5,466 यूनिट्स के मुकाबले 46 फीसदी की ग्रोथ है और इस कार में सीएनजी किट का ऑप्शन भी दिया गया है, जिसके साथ कार का माइलेज लगभग 28KM तक पहुंच जाता है।
ये भी पढ़े: नाबालिग मां ने अपने बच्चे को जन्म देकर इमारत से फेंका, नवजात की मौत