जबरदस्त लुक और किफायती कीमत के साथ जल्द आ रही है Hyundai की ये माइक्रो SUV
नई आने वाली माइक्रो-SUV Hyundai Exter को वो जल्द ही लाने वाली है जिसका नया टीज़र जारी हो गया है। जानिए पूरी खबर

भातीय मार्किट में हुंडई ने अपनी बेहतरीन गाड़िया निकाली हुई है और वो ये काम अच्छे से कर रही है जिसके चलते अब एक और नई आने वाली माइक्रो-SUV Hyundai Exter को वो जल्द ही लाने वाली है जिसका नया टीज़र जारी हो गया है। जानिए पूरी खबर
बता दें कि इस नए टीजर में आपको SUV का एक्सटीरियर काफी हद तक सामने दिख जायेगा और इसमें जैसे कि आप देख सकते है इसका फ्रंट फेस पूरी तरह दिख रहा है और कंपनी ने इस SUV के कुछ टीजर पहले भी जारी किए थें, जिसमें इसका बॉडी डिज़ाइन और सिल्हूट देखने को मिला था। इस गाडी के लिए खासकर ये बोला जा रहा है कि भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली ये सबसे किफायती और बेहतरीन SUV होने वाली है, जो कि Venue से नीचे पोजिशन में रहेगी।
इतना ही नहीं अब इस नए टीजर को देखकर ये ही लग रहा है कि कंपनी द्वारा इसे बिल्कुल नया फ्रंट फेस भी दिया का चूका है जो कि अब तक इंडियन मार्केट में Hyundai के किसी भी दूसरे वाहन में देखने को नहीं मिल पाया है। वही कंपनी के ‘सेंसुअस स्पोर्टीनेस’ डिज़ाइन लैंग्वेज पर इसे तैयार कर SUV में स्पिलट हेडलैंव के साथ ‘H’ शेप LED डे-टाइम-रनिंग लाइट्स उपलब्ध होने वाले हैं।
हालांकि लॉन्च से पहले Hyundai Exter की कीमत के बारे में अभी कुछ भी कहना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि कंपनी इसे कम से कम 6 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश करने वाले है।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण